हिसार में उमड़े आस्था के जनसैलाब की एक झलक

हिसार। सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 104वां पावन अवतार माह रविवार को हिसार में मानवता भलाई के कार्य कर बड़ी धूम-धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के सेक्टर 1-4 में हिसार जोन की ओर से आयोजित इस नामचर्चा में उमड़े साध-संगत के अटूट प्रेम व श्रद्धा के समक्ष स्थानीय साध-संगत द्वारा किए गए सभी प्रबंध बोने साबित हुए और नामचर्चा शुरू होने से पहले ही पंडाल साध-संगत से खचाखच भर गया। आइयें देखते हैं हिसार में उमड़े आस्था के जनसैलाब की एक झलक…

इस दौरान पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से डेरा सच्चा सौदा द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) के तहत लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया तथा उपस्थितजनों ने अपने दोनों हाथ उठा कर क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया। नामचर्चा में पूज्य गुरु जी द्वारा भेजा गया रूहानी पत्र पढ़कर सुनाया गया। जिसको सुनकर साध-संगत की आंखें नम हो गई।

रूहानी पत्र में पूज्य गुरु जी ने सरकार द्वारा निर्धारित कोरोना नियमों की पालना करने का आह्वान किया । साथ ही डेप्थ मुहिम के तहत लगातार लोगों का नशा छुड़ाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा पूज्य गुरु जी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बैन के निधन पर शोक जताया है और कहा कि प्रधानमंत्री जी को यह दुख सहने की परमात्मा शक्ति प्रदान करें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।