मतदाता सूची में भारी त्रुटियां, डबल वोट बनाने का आरोप

Chandigarh News
Voter in Queue app: वोटर इन क्यू एप बताएगी ‘कितनी लंबी है मतदाताओं की लाईन’

भूना (सच कहूँ न्यूज)। नगर पालिका भूना की मतदाता सूची (Voter List) में भारी त्रुटियां होने के कारण मतदाताओं ने अधिकारियों एवं कुछ चुनावी दंगल में आने वाले लोगों पर वार्ड वाइज मतदाताओं को अलग-थलग कर देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वार्ड-3 के बलजीत सोनी व ललित कुमार ने बताया कि नगरपालिका के 15 वार्डो में मतदाताओं की संख्या को भी निर्धारित नहीं किया गया है।

इनमें वार्ड नंबर 4, 8, 12 व 14 में एक हजार से भी कम वोट है।वहीं वार्ड नंबर 13,11 व 3 में मतदाताओं की संख्या दो हजार के करीब हैं। इनमें कई वार्ड के मतदाताओं के वोट डबल होने के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को कई वार्डों में बिखेर दिया हैं। लोगों ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देकर कुछ चुनावी दंगल में आने वाले लोगों ने सांठगांठ से अधिकारियों पर दबाव बनाकर वोट का फेरबदल करने के आरोप लगाए हैं।

पूर्व पंचायत सदस्य बलजीत सोनी आरोप है कि वार्ड वाइज वोटों को अलग-थलग करने के पीछे बड़ी साजिश रची गई हैं। नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 में संबंधित बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची (Voter List) को तैयार करना चाहिए था। लेकिन उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों के इशारे पर सूची को बना दिया। जिसमें बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। वार्ड 3 में 300 से अधिक नए मतदाताओं को शामिल कर दिया गया।

जिनका इस वार्ड के साथ से दूर-दूर तक का भी जुड़ाव नहीं है। उन्होंने बताया कि इनमें वार्ड नंबर 2 व 4 तथा 10 के वोट शामिल कर दिए गए । जिनका इस वार्ड नंबर 3 से कोई संबंध नहीं है। उनका आरोप है कि वार्ड में दर्जनों की संख्या में डबल वोट बने हुए हैं।

क्या कहते हैं नगर पालिका सचिव

नगरपालिका के सचिव संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि वार्ड वाइज मतदाता सूची सार्वजनिक की जा चुकी है जिसके लिए मतदाताओं को किसी प्रकार की आपत्ति एवं दावा प्रस्तुत करने के लिए 18 से 24 फरवरी तक का समय दिया हुआ है। उपरोक्त आपत्ति एवं दावे की सुनवाई 4 मार्च को रिटर्निंग ऑफिसर करेंगे। लेकिन अधिकारियों ने किसी के दबाव में मतदाता सूची में फेरबदल नहीं किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।