Jaipuria Jaipur के स्थापना दिवस पर आईएएस नवीन जैन ने किया मोटिवेट

Jaipuria Jaipur
Jaipuria Jaipur के स्थापना दिवस पर आईएएस नवीन जैन ने किया मोटिवेट

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट का 17वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इसमें शिक्षा, अनुसंधान और सामुदायिक जुड़ाव में उत्कृष्टता की समृद्ध विरासत का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव, स्कूल शिक्षा, राजस्थान सरकार नवीन जैन ने अपने सार्वजनिक सेवा, निजी उद्यम और कॉर्पोरेट नेतृत्व के क्षेत्रों में अपने 22 साल के व्यापक करियर की प्रेरक कहानी से अवगत कराया। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि व्यावसायिक कौशल और प्रभावी प्रबंधन से ही हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। Jaipuria Jaipur

अपने सफल केरियर के लिए मेहनत व लगन की महत्ता के बारे में जानकारी देते हुए नवीन जैन ने बताया कि आईएएस के प्रशिक्षण काल में ही उन्हें लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए), मसूरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें स्वर्ण पदक मिला। प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अमूल्य योगदान के लिए उन्हें राज्य आईटी पुरस्कार मिला। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ उनके नेतृत्व में किए गए सराहनीय प्रयासों की भी चहूंओर प्रशंसा मिली।

जयपुरिया, जयपुर के निदेशक डॉ. प्रभात पंकज ने संस्था के परिवर्तनकारी विकास और प्रभावशाली योगदान के 17 साल की जर्नी साझा की। गर्व की भावना के साथ, उन्होंने शिक्षण, अनुसंधान, प्लेसमेंट और सामाजिक पहल के क्षेत्र में संस्थान की प्रगति पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम में 2013-15 के बैच का विशेष अभिनंदन भी किया गया, जो संस्थान से उनके स्नातक होने के एक दशक पूरे होने का प्रतीक है। स्थापना दिवस समारोह के आयोजक डॉ. प्रशांत गुप्ता ने संस्थान की अविश्वसनीय यात्रा को आकार देने में भूमिका निभाने वाले कर्मचारियों की सराहना की। डीन डॉ. समर साराभाई ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन दिया।

यह भी पढ़ें:– Rakhi Festival: इस बार भाई की कलाई पर बंधेगी गौमाता के गोबर की राखियां!