Baghpat: यज्ञ कर किया नवीन शिक्षण सत्र का शुभारंभ

Baghpat
Baghpat: यज्ञ कर किया नवीन शिक्षण सत्र का शुभारंभ

बिनौली। ग्वालीखेड़ा के चौधरी दलीप सिंह इंटर कॉलेज में यज्ञ कर नए शिक्षण सत्र का शुभारंभ हुआ। विद्यार्थियों यज्ञ में आहुति देकर मां सरस्वती को वंदन कर नए सत्र में मन से पढ़ाई करने का संकल्प लिया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य उमेश कौशिक ने मंत्रोचारण के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया ओर छात्र छात्राओं के उज्ववल भविष्य की कामना की। संस्था प्रबंधक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने कहा कि छात्र जीवन में किसी भी विषय को जितनी दक्षता और तीव्रता से ग्रहण किया जा सकता है, उतनी किसी भी अवस्था में ग्रहण नहीं किया जा सकता है।

Bael Patra Benefits: गर्मियों में सुबह खाली पेट बेल पत्र खाने से मिलते हैं ये गजब के फायदे, इस तरह करें इसका सेवन

मनोयोग से विद्या ग्रहण करने वाले छात्र छात्राएं ही सफलता को प्राप्त करते है। उन्होंने नए शिक्षण सत्र के शुभारंभ पर सभी छात्र छात्राओं को मन लगाकर महनत के साथ पढ़ाई करने का आवाहन किया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष कालूराम धामा, सचिव डॉ. रवि पंवार, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, प्राचार्य डॉ. राजीव गुप्ता, उपप्रधानाचार्य अश्वनी मोघा, कविता राणा, मग्नपाल, संजीव, सचिन, मनीषा आदि उपस्थित रहे। आदि उपस्थित रहे।