चीन से हर स्थिति को निपटने के लिए तैयार : वायुसेना प्रमुख

Air Force Chief

नई दिल्ली (एजेंसी)। एलएसी पर जारी तनाव को लेकर एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया ने कहा कि भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। जितनी सेना की जरूरत है, हमारी ओर से उतनी तैनाती की गई है। बाकी स्थिति इस बात पर निर्भर करती है कि बातचीत की ओर जाती है। अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।

बता दें कि नए हथियार प्रणालियों के अधिग्रहण के लिए सुरबलों को पिछले वर्ष की तुलना में 18 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। आपातकालीन और अन्य प्रावधानों के तहत हथियार और अन्य पुर्जों को खरीदने पर अतिरिक्त 20,776 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। इस धन का उपयोग स्पाइस-2000 बम, स्पाइक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, असॉल्ट राइफलें, टैंक और फाइटर जेट्स के लिए गोला बारूद बनाने के लिए किया गया है। 2021-22 के केंद्रीय बजट में रक्षा मंत्रालय को 4,78,195.62 करोड़ रुपये आबंटित किए गए हैं। रक्षा पेंशन के लिए 1.15 लाख करोड़ रुपये भी आवंटित किए गए हैं, जो सैन्य और नागरिक दोनों को दिया जाएगा, जिन्होंने रक्षा मंत्रालय के तहत काम किया है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।