भारत-अमेरिका के बीच मानव रहित यान विकसित करने से संबंधित समझौता

India-US agreement Sachkahoon

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारत और अमेरिका ने रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (डीटीटीआई) के तहत पहली परियोजना पर हस्ताक्षर किये हैं जिसमें दोनों ने एयर लांच मानव रहित यान विकसित करने पर सहमति व्यक्त की है। दोनों देशों के बीच मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से हुई डी टीटीआई की 11 वीं बैठक के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर किये गये। इस समझौते को दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। भारत की ओर से इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा सचिव (उत्पादन) राजकुमार और अमेरिका की ओर से रक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ग्रेगरी कोजनेर ने की। दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान रक्षा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए संवाद प्रक्रिया को और मजबूत बनाने की मंशा को भी दोहराया जिससे कि ठोस प्रगति हासिल की जा सके। डीटीटीआई समूह की बैठक आमतौर पर वर्ष में दो बार दोनों देशों में बारी बारी होती है। कोविड महामारी के कारण पिछली दो बार से यह बैठक वर्चुअल माध्यम से आयोजित की जा रही है।

क्या है मामला:

इस समूह का उद्देश्य द्विपक्षीय व्यापार संबंधों पर फोकस करना तथा रक्षा उपकरणों के सह उत्पादन एवं सह विकास की संभावनाओं को बढाना है। डीटीटीआई के तहत थल, जल , वायु और विमानवाहक पोत प्रौद्योगिकी पर केन्द्रीत चार संयुक्त कार्यदलों का गठन किया गया है जो दोनों पक्षों के बीच आम सहमति के आधार पर परियोजनाओं को बढ़ावा देंगे। इन समूहों ने डीटीटीआई की बैठक में अपनी गतिविधियों और परियोजनाओं से संबंधित सहयोग आदि की जानकारी दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।