पाक के संघर्षविराम उल्लंघन पर सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Indian Army gives a befitting reply to Pak ceasefire violation

पाक की गोलीबारी में 3 मकान क्षतिग्रस्त

आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के इरादे से पाक करता है संघेष विराम का उल्लंघन

भारतीय सेना के जवान खराब मौसम के बावजूद संवेदनशील स्थानों पर तैनात | Indian Army

श्रीनगर (एजेंसी)। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर (Indian Army gives a befitting reply to Pak ceasefire violation) के सीमांत कुपवाड़ा जिले के कर्नाह सेक्टर में पिछले 24 घंटे के दौरान संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की तथा अग्रिम चौकियों एवं रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बगैर किसी उकसावे के कर्नाह सेक्टर में पिछले 24 घंटे के दौरान स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की तथा मोर्टार से गोले दागे। कर्नाह सेक्टर में हिमपात एवं सड़कों पर फिसलन होने के कारण पिछले एक सप्ताह से जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा हुआ है।

  • भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ एवं करारा जवाब दिया।
  • तथा नियंत्रण रेखा के पार स्थित पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाया।
  • पाकिस्तान की गोलीबारी से तीन मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पाक के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित लांच पैड | Indian Army

सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकवादियों को सीमा पार घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तानी सेना इस प्रकार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रही है। पाक के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित लांच पैड पर बड़ी संख्या में आतंकवादी भारत में घुसपैठ करने के इरादे से एकत्र किये गये हैं।पाकिस्तान की ओर से किसी प्रकार के घुसपैठ को रोकने के लिए भारतीय सेना के जवान खराब मौसम के बावजूद संवेदनशील स्थानों पर तैनात हैं तथा वे उनके किसी भी प्रयास को विफल करने को लेकर चौकस हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।