अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या

Indian student killed Kansas

नई दिल्ली (एजेंसी)।अमेरिका के कंसास शहर में शनिवार शाम एक रेस्त्रां में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मारे गए शरत कोप्पू तेलंगाना के रहने वाले थे। कोप्पू यूनिवर्सिटी आॅफ मिसौरी-कंसास सिटी में पढ़ते थे। पुलिस ने इस संबंध में संदिग्धों का एक वीडियो जारी किया है। उनकी जानकारी देने वाले को 10 हजार डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) का इनाम देने का भी ऐलान किया है।

पुलिस के मुताबिक, शनिवार शाम कुछ चोर शहर के प्रोस्पेक्ट्स एवेन्यू स्थित एक रेस्त्रां में घुसे। उन्होंने चोरी की और फायरिंग करते हुए भाग गए। रेस्त्रां के एक कर्मचारी ने बताया कि भूरे-सफेद रंग की शर्ट पहने एक शख्स ने बंदूक दिखाकर पैसे की मांग की। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग छिपने लगे, लेकिन कोपू चौंक कर सीधे रेस्त्रां के पिछले हिस्से की तरफ जाने लगे। ये देखते ही चोरी करने आए शख्स ने उसे पीछे से गोली मार दी।

सुषमा स्वराज से मांगी मदद

संदीप वेमुलाकोंडा ने कहा कि हम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो इस मुद्दे को उठाएं और दोषी को गिरफ्तार किया जाए। इसके साथ ही हम अमेरिका में भारतीय दूतावास से भी निवेदन करते हैं कि शरत का पार्थिव शरीर हैदराबाद में मदद करें जिससे हम उनका अंतिम संस्कार कर सकें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।