दसवें दिन भी जारी रही पेट्रोल-डीजल की महंगाई

Petrol and Diesel Price

नयी दिल्ली। आम लोगों की जेब पर पेट्रोल-डीजल की महंगाई का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। तेल विपणन कंपनियों ने आज लगातार दसवें दिन इनकी कीमतों में भारी वृद्धि की। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत आज 47 पैसे बढ़कर 76.73 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 17 नवंबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत भी 57 पैसे बढ़कर 75.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई जो 21 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है।

Petrol, Diesel, Prices

देश में पेट्रोल-डीजल के दाम सात जून से रोजाना बढ़ रहे हैं। इन 10 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 5.47 रुपये यानी 7.68 प्रतिशत और डीजल 5.80 रुपये यानी 8.34 प्रतिशत से अधिक महंगा हो चुका है। पेट्रोल की कीमत कोलकाता और मुंबई में आज 45-45 पैसे बढ़कर क्रमश: 78.55 रुपये और 83.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। चेन्नई में यह 41 पैसे बढ़कर 80.37 रुपये प्रति लीटर रही। डीजल कोलकाता में 51 पैसे महंगा होकर 70.84 रुपये, मुंबई में 54 पैसे महंगा होकर 73.75 रुपये और चेन्नई में 48 पैसे की वृद्धि के साथ 73.17 रुपये प्रति लीटर बिका।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही-

   महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल

  • दिल्ली————76.73(+0.47)——-75.19(+0.57)
  • कोलकाता———78.55(+0.45)——-70.84(+0.51)
  • मुंबई————-83.62(+0.45)——-73.75(+0.54)
  • चेन्नई————80.37(+0.41)——-73.17(+0.48)

यह भी पढ़े-विमान ईंधन 17 फीसदी तक महंगा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।