युवाओ को नशे से दूर रखते है खेल: बलजिन्द्र सिंह ठरवी

Jakhal News
Jakhal News : युवाओ को नशे से दूर रखते है खेल: बलजिन्द्र सिंह ठरवी

अन्तर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाडीयो का गांव मे पहुंचने पर किया भव्य स्वागत | Jakhal News

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: बीते दिनों मलेसिया मे आयोजित शान ऐ पंजाब कबड्डी कप मे टोहाना हल्के के दो खिलाड़ियों ने सोनू सैनी जमालपुर और दिल्ला जांडली ने हिस्सा लिया और दोनो खिलड़ियों ने ही बेहतरीन प्रदर्शन किया दोनों खिलाडी जब अपने अपने गांव में पहुंचे ग्रामवासियों ने उनका फूल मालाओं के साथ  स्वागत किया इस दौरान विशेष तौर पर दोनों खिलाड़ियों के स्वागत में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व  टोहाना हल्के
से वरिष्ट कांग्रेसी नेता बलजिंदर सिंह ठरवी ने दोनों खिलाड़ियों के घर पहुंच कर उनको बधाई दी और उनका मान सम्मान किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा की भाजपा सरकार का खेलों के प्रति कोई ध्यान नहीं है जब देश और प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तब  खिलाड़ियों को उनके मेडल के आधार पर नौकरियां दी जाती थी वर्तमान सरकार में खिलाड़ी अपने मेडल सरकार वापिस लोटाने तक मजबूर हो चुके हैं उन्होंने कहा की अब कांग्रेस पार्टी की सरकार हरियाणा मे बनेगी और पदक लाओ पद पाओ की नीति की दोबारा से लागु किया जाएगा ताकि युवा पर खेलों के प्रति आकर्षक बढे और युवा वर्ग नशे से दूर रहे। Jakhal News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here