जयपुर भूकम्प: जान-माल की कोई हानि नहीं : आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री

Jaipur Earthquake
जयपुर भूकम्प: जान-माल की कोई हानि नहीं

जयपुर। Jaipur Earthquake: आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि जयपुर जिले में 21 जुलाई, 2023 को प्रात: 4:09 बजे से 4:31 बजे के मध्य 4 बार भूकम्प के झटके महसूस किये गए। इससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आपदा होने की स्थिति में सभी जिला कलेक्टरों एवं सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाने के लिए बचाव एवं राहत कार्य किये जाते हैं। Jaipur Earthquake

मेघवाल शुक्रवार को शून्यकाल के दौरान विधान सभा में इस सम्बन्ध में अपना वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 4.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का भूकम्प प्रात: 4:09 बजे आया जिसका केन्द्र बिन्दु गुलमोहर गार्डन, भांकरोटा रहा। भूकम्प का दूसरा झटका प्रात: 4:22 बजे महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु मानपुर बालाजी, रेनवाल मांझी रहा एवं इसकी तीव्रता 3.1 थी। उन्होंने बताया कि भूकम्प के तीसरे झटके का केन्द्र बिन्दु पिंक पर्ल फन फेयर वाटर पार्क के पास, भांकरोटा में रहा, जो कि प्रात: 4:25 मिनट पर महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.4 रही। इसी प्रकार, भूकम्प का चौथा झटका प्रात: 4:31 मिनट पर महसूस किया गया, जिसका केन्द्र बिन्दु शिवम रिसॉर्ट, सारंगपुरा रहा एवं इसकी तीव्रता 2.5 रही।

आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा प्रदेश में आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के सम्बन्ध में वृहद् स्तर पर सूचनाओं के माध्यम से आमजन को जागरुक किया जाता है। साथ ही, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से बचाव के उपाय बताये जाते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष शासन सचिवालय, जयपुर में तथा सभी जिला कलेक्टर कार्यालयों में जिला आपदा नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं, जो हर समय क्रियाशील रहते हैं। इसके अतिरिक्त आपदाओं के नियंत्रण हेतु राज्य एवं जिला स्तर पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा नागरिक सुरक्षा की टीमें तैनात रहती हैं।

यह भी पढ़ें:– Jaipur Earthquake: राजस्थान में भूकंप के झटके, जयपुर में तीन बार हिली धरती