पूज्य गुरु जी के शुभ आगमन पर जाखल की साध-संगत ने बांटे लड्डू, दीप जलाकर मनाई खुशी

Nepal News
नेपाल की साध-संगत ने कुछ इस तरह मनाई पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Ram Rahim: डेरा सच्चा सौदा की करोड़ों की साध-संगत के लिए 21 नवम्बर का सूरज एक अलौकिक प्रकाश के साथ-साथ खुशनुमा मौसम के साथ उदय हुआ। जैसे ही सोशल मीडिया पर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के यूपी के बरनावा आश्रम में आगमन का पता चला तो डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। सब के मुरझाए चेहरे खिल उठे। मुर्शिद जी के आगमन की खुशी में साध-संगत ने अपने घरों और आसपास में लड्डू और मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

पूज्य गुरु जी के आगमन के पश्चात साध-संगत ब्लॉक जाखल में खुशी का अलग ही नजारा देखने का मिल रहा है। जहां गांव गांव में नामचर्चाओं का आयोजन कर डेरा श्रद्धालुओं ने लड्डू बांटे। देर शाम को भूना रोड पर स्थित नामचर्चा घर में आयोजित कार्यक्रम में पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन डीजे पर चला कर नाचे और रंगोलियां बनाई गई और घी के दिए जलाए गए।। गांव चांदपुरा में सेवादारों द्वारा हाथों में देसी घी के दीये जलाकर मोस्ट वेलकम एमएसजी लिखा और पंजाबी संस्कृति से ओतप्रोत गुरू प्रथाए पंजाबी भजनों पर भंगड़ा डालकर खुशी मनाई। Ram Rahim