कल्याणकारी योजनाओं को समय पर लागू किया जाए : डॉ. कौर

Chandigarh News
कल्याणकारी योजनाओं को समय पर लागू किया जाए : डॉ. कौर

केबिनेट मंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने वीरवार को कहा कि राज्य सरकार जहां सभी वर्गों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है, वहीं आर्थिक तौर पर कमजोर, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिए लगातार प्रयत्नशील है। Chandigarh News

डॉ. कौर ने पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ में सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति उप योजना, पंजाब अनुसूचित जाति भू विकास, वित्त कारपोरेशन और पंजाब पिछड़ा वर्ग भूमि विकास और वित्त कारपोरेशन (बैंकफिंको) के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

कैबिनेट मंत्री ने बैठक के दौरान आशीर्वाद योजना और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप योजना के तहत अदायगी जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक योजना के तहत बनने वाले मालेरकोटला कॉलेज के बारे जमीन अधिग्रहण प्रमाणपत्र मिलने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा। Chandigarh News

डॉ कौर ने एस.सी कारपोरेशन की विभिन्न ऋण योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को योजना के तहत जरुरतमंद व्यक्तियों को सक्षम बनाने के लिए कर्ज वितरण प्रक्रिया में तेजी लाने और बैंक-टाई अप योजना के तहत पांच करोड़ रुपए की क्रेडिट लिमिट के अधीन अधिक से अधिक मामले निपटाने के आदेश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यक वर्ग के गरीब व्यक्तियों के कल्याण के लिए काम कर रही है। उन्होंने विभाग से कहा कि निगम के लंबे समय से डिफॉल्टर कर्जदारों और जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उन्हें राहत देने के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम बोर्ड आॅफ डायरेक्टर से पास करवाने के बाद जल्द ही सरकार को मंजूरी के लिए भेजने को कहा। Chandigarh News

उन्होंने निगम से ऋण लेने वाले कर्जदाताओं को मोर्टगेज डीड करवाते समय पांच लाख रुपए से अधिक की कर्ज राशि प्राप्त करने के लिए लगाए गए स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस माफ करवाने के लिए जरुरी करवाई शुरु करने को कहा। कार्यकारी डॉयरेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब और सामाजिक न्याय एवं अल्पसंख्यक मंत्री का विशेष तौर पर धन्यवाद किया कि उनके द्वारा निगम को एन.एम.डी. योजना पुनर्जीवित करने के लिए पंजाब सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– सड़क दुघर्टना में घायल हुए फौजी की उपचार के दौरान हुई दुखद मौत