जमीयत ओपन स्कूल का रिजल्ट वितरित

Mirapur News
कस्बे के मदरसा इस्लामिया जामिया में 10वीं के छात्रो को जमीयत ओपन स्कूल की तरफ से रिजल्ट वितरित किये गये।

मीरापुर (कोमल प्रजापति)। कस्बे के मदरसा इस्लामिया जामिया में 10वीं के छात्रो को जमीयत ओपन स्कूल की (Jamiat Open School) तरफ से रिजल्ट वितरित किये गये। मीरापुर के मदरसा इस्लामिया जामिया के 6 छात्रो को जमीयत ओपन स्कूल की ओर से रिजल्ट वितरित किया गया। इस दौरान जमीयत ओपन स्कूल के जिला कार्डिनेटर मौलाना माजिद ने रिजल्ट वितरित किये। उन्होने कहा कि सभी छात्रो ने अरबी, उर्दू, साइक्लोजी, बिजनेस स्टडी व इंडियन कल्चर आदि विषयो में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किये हैं। Mirapur News

अब ये छात्र किसी भी स्कूल में आसानी से एडमीशन प्राप्त कर सकते हैं। मौलाना सईदुज्जमा ने 76 प्रतिशत, मौलाना आस मौहम्मद ने 65.8 प्रतिशत, मौ. इकबाल ने 77 प्रतिशत, मौ. शुएब ने 53.8 प्रतिशत, मौ. फिरोज ने 61.1 प्रतिशत व मौ. शहजाद ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मदरसे का नाम रौशन किया है। छात्रो के अच्छे अंक प्राप्त करने पर मदरसे के अध्यक्ष आफताब आलम, प्रधानाचार्य मौलाना अरशद व शिक्षक मौलाना अब्दुर्रउफ ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– फाजिल्का में पंजाब स्टूडेंट्स यूनियन ने जिला भलाई अफसर का फूंका पुतला