जापान ने रूस पर लगाए प्रतिबंध, सूची जारी

Japan sachkahoon

टोक्यो (एजेंसी)। जापान (Japan) के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को रूस विरोधी प्रतिबंधों की एक विस्तृत सूची जारी की। इस नयी सूची में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु शामिल हैं। जापान ने रूसी सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव, जनरल स्टाफ के प्रमुख जनरल वालेरी गेरासिमोव और रूसी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव पर भी प्रतिबंध लगाया है।

जिसके बाद अगर जापान (Japan) में उनकी किसी संपत्ति की पहचान की गई, तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा, जापान द्वारा 49 रूसी कंपनियों और संगठनों पर निर्यात प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं, जिनमें संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी), जीआरयू खुफिया एजेंसी और रोस्टेक हाई-टेक स्टेट कॉरपोरेशन शामिल हैं।

स्वितोलिना ने रूसी खिलाड़ी के खिलाफ खेलने से किया इनकार

यूक्रेन की टेनिस स्टार एलिना स्वितोलिना ने मॉन्टेरी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। वह मंगलवार को पहले दौर में रूस की अनास्तासिया पोटापोवा के खिलाफ खेलने वाली थी। दुनिया की 15वीं रैंक की खिलाड़ी स्वितोलिना ने एसोसियेशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी), महिला टेनिस एसोसियेशन (डब्ल्यूटीए) और अंतरराष्ट्रीय टेनिस संघ (आईटीएफ) से रूसी या बेलारूसी नागरिकों को बिना किसी राष्ट्रीय प्रतीक, झंडे या गान के केवल एथलीटों के रूप में स्वीकार करने के लिए आईओसी की सिफारिशों का पालन करने का अनुरोध किया है।

यूक्रेनी खिलाड़ी ने कहा कि वह कल मॉन्टेरी में नहीं खेलेंगी और न ही रूसी या बेलारूसी टेनिस खिलाड़ियों के खिलाफ कोई अन्य मैच खेलेंगी। उन्होंने कहा,”मैं किसी भी रूसी एथलीट को दोष नहीं देती। वे हमारी मातृभूमि पर हमला के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। इसके अलावा मैं सभी खिलाड़ियों को विशेष रूप से रूसी और बेलारूसियों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने युद्ध के खिलाफ बहादुरी से आवाज उठाई। उनका समर्थन जरूरी है।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।