झज्जर पुलिस ने 10 क्रिमिनल गैंग्स का किया पर्दाफाश

  • 39 आरोपी गिरफ्तार, 66 आपराधिक मामले सुलझाये

  • अनेक वाहन व नाजायज असलाह सहित लाखों की संपत्ति बरामद

झज्जर। (सच कहूँ/संजय भाटिया) संगीन किस्म की विभिन्न आपराधिक वारदातों में वांछित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार करके झज्जर पुलिस द्वारा कई आपराधिक गिरोहों का पर्दाफाश किया गया है। आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए झज्जर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर वांछित दोषियों पर शिकंजा कसते हुए बीते 08 माह के दौरान अनेक आरोपियों को काबू किया। विभिन्न आपराधिक वारदातों के वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए झज्जर की पुलिस द्वारा जनवरी 2022 से विशेष मुहिम चलाई गई। एसपी वसीम अकरम के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सतर्कता से कार्रवाई करते हुए झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा मुहिम के तहत अलग-अलग स्थानों से अनेक आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की गई।

अभियान के तहत पिछले करीब आठ माह की अवधि के दौरान झज्जर पुलिस द्वारा विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार करके 10 आपराधिक गिरोहों का पदार्फाश किया गया। जिला के अलग-2 थानों में दर्ज संगीन किस्म के अनेक मामलों में वांछित एवं विभिन्न आपराधिक गिरोहों के सरगना सहित 39 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। संगीन किस्म की विभिन्न आपराधिक वारदातों में संलिप्त सरगना सहित पकड़े गए गिरोह के अन्य आरोपियों से पूछताछ में जिला के अलग-अलग थानों में दर्ज करीब 66 आपराधिक मुकदमों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई।

पुलिस अधीक्षक झज्जर वसीम अकरम द्वारा द्वारा आपराधिक वारदातों में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए किए गए दिशा निदेर्शों की पालना में पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा गहनता से कार्रवाई अमल में लाई गई। अभियान के तहत पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा चिन्हित संदिग्ध व सार्वजनिक स्थानो पर लगातार निगरानी रखते हुए औचक कार्यवाही की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अलग अलग स्थानों पर असामाजिक, शरारती तत्वों, संदिग्ध वाहनों तथा व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखते हुए कार्यवाही की गई। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा पकड़े गए 10 क्रिमिनल्स गैंग्स के पकड़े गए 39 आरोपियों के कब्जे से अनेक वाहन व अवैध असलाह सहित लाखों रुपए की संपत्ति बरामद की गई।

झज्जर पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों से (लूट डकैती के 04, पशु चोरी का एक, वाहन चोरी के तीन, छीनाझपटी (स्नैचिंग) का एक तथा बिजली ट्रांसफार्मर क्वायल चोरी का एक) पकड़े गए उपरोक्त 10 आपराधिक गिरोहों में शामिल 39 आरोपियों के कब्जे से 02 देशी पिस्तौल, 02 जिंदा कारतूस, 10 मोटरसाइकिल, 02 कार, 02 पिकअप डाला, एक कैंटर, एक ट्रैक्टर तथा 126 लोहे की शटरिंग प्लेट व नगदी सहित अन्य वस्तुएं बरामद हुईं।

पुलिस महानिदेशक हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के आदेश अनुसार व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रोहतक रेंज, रोहतक श्रीमती ममता सिंह के दिशा निदेर्शानुसार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा वांछित दोषियों को पकड़ने के लिए झज्जर पुलिस द्वारा चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है। अभियान के तहत जिला में पकड़े गए आपराधिक गिरोहों में शामिल 39 आरोपियों को काबू करके 66 अपराधिक मामलों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई। सुलझाए गए 66 आपराधिक मामलों में लूट डकैती के 17, पशु चोरी के 20, वाहन चोरी के 14, बिजली ट्रांसफार्मर क्वायल चोरी के 08 तथा छीनाझपटी (स्नैचिंग) के 07 मामलों को सुलझाने में कामयाबी हासिल की गई।

पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा अपने-2 निर्धारित एरिया में किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि को रोकने तथा वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिये सतर्कता के साथ हर सम्भव कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। किसी भी तरह के अपराध से संबंधित कोई भी सूचना मिलते ही पुलिस की फील्ड इकाईयों द्वारा अविलंब कार्रवाई अमल में लाई जाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप झज्जर पुलिस द्वारा अनेक आपराधिक गिरोह को काबू किया गया।अपराधों की रोकथाम तथा वांछित दोषियों की धरपकड़ के लिए चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।