मारुति सुजूकी समेत 12 कंपनियों में 13 जून को मिलेंगी नौकरी

Job Fair

आईटीआई गुरुग्राम में 13 जून को लगेगा रोजगार मेला

  • जॉब के लिए 400 विद्यार्थियों का किया जाएगा चयन

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गुरुग्राम द्वारा 13 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में मारुति सुजुकी सहित 12 प्रमुख कंपनियां भाग ले रही हैं। जो अपनी जरूरतों व नियमों के हिसाब से करीब 400 आईटीआई पास छात्रों का चयन करेगी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गुरुग्राम के प्राचार्य जयदीप सिंह कादियान ने बताया कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निदेशक द्वारा जारी निर्देशानुसार 13 जून को आईटीआई गुरुग्राम के प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मेले में 13 विभिन्न क्षेत्रों की कंपनियां भाग ले रही हैं, जो इस प्रकार है। मारुति सुजुकी, होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, सुजुकी मोटरसाइकिल, डेनसो, मुंजाल शोवा, सनबीम लाइटवेट, टाई वेल डायनामिक, केगा टेलिकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर, सेस्ट सर्विस लिमिटेड, एसकोन इंडस्ट्रीज, व्हील्सआई टेक प्राइवेट लिमिटेड व श्रीराम आटो टेक प्राइवेट लिमिटेड विभिन्न ट्रेडों के तहत 400 छात्रों का प्लेसमेंट के लिए चयन करेंगी।

कादियान ने कहा की मेले में भाग लेने के इच्छुक किसी भी प्रतिभागी को इस विषय से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो संस्थान में आकर अथवा 01242300190 पर सम्पर्क कर इस विषय में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकता है। वहीं जिन छात्र -छात्राओं ने अभी तक अपने एनएसी व पीएनएसी प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किए हैं, वे किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान के शिक्षुता शाखा से प्राप्त कर सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।