Kesrisinghpur: 18 महीनों से लापता विमंदित युवक सेवादारों ने परिजनों से मिलाया

Kesrisinghpur News
Kesrisinghpur News: 18 महीनों से लापता विमंदित युवक सेवादारों ने परिजनों से मिलाया

ब्लॉक केसरीसिंहपुर के राजेंद्र इन्सां व सेवादारों की बेमिसाल सेवा

केसरीसिंहपुर (सच कहूँ न्यूज़)। Welfare Work: डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा .गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा विमंदित व मानसिक परेशान युवकों के लिए सहारा बन गई है। सेवादारों ने एक सप्ताह की मेहनत के बाद परिवार का पता ढूंढ निकाला। सेवादारों की सूचना पर परिजन आज केसरीसिंहपुर पहुंचे जहां पुलिस के मार्फत विमंदित युवक परिजनों के हवाले कर दिया। सेवादार राजेंद्र इन्सां ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व साधावाली काट गांव के पास कपड़ों से फटेहाल नंगे पांव घूम रहे एक युवक की सूचना मिली जिस पर सेवादार मौके पर पहुंचे और युवक से जानकारी चाही पर उसने कोई जवाब नहीं दिया। Kesrisinghpur News

सेवादारों ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों का स्मरण करते हुए युवक को अपने साथ केसरीसिंहपुर ले आए और उसे नहलाकर खाना खिलाया। अगले दिन से युवक के परिजनों की खोजबीन शुरू की गई इसी बीच युवक ने अपना नाम उपेन्द्र निषाद पुत्र रामसूरत बताया। युवक मानसिक रूप से परेशान था सेवादारों की मेहनत व सेवा के चलते धीरे-धीरे उसने अपने बारे में जानकारी देते हुए गोरखपुर जिले के बारे में बताया। जिस पर सेवादारों ने गोरखपुर जिला पुलिस व सेवादारों के सहयोग से परिवार का पता लगाया और उपेंद्र के केसरीसिंहपुर में होने के बारे में जानकारी दी।जिस पर चोरी होला, रामनगर जिला गोरखपुर से पिता रामसूरत व पुरुषोतम सिंह आज उपेन्द्र को लेने पहुंचे। Kesrisinghpur News

राजेंद्र इन्सां ने पुलिस के मार्फत उपेंद्र को परिजनों के हवाले कर दिया। राजेंद्र इन्सां ने युवक के परिजनों को डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई मुहिम की जानकारी दी व थानाधिकारी के माध्यम से युवक को परिजनों को सौंप दिया। Kesrisinghpur News

यह भी पढ़ें:– आपरेशन सिंदूर: सरकार ने बुलाई सर्वदीय बैठक