किसान सभा नौजवान सभा ने सांसद और विधायक के घर का किया घेराव

Sadulpur
Sadulpur किसान सभा नौजवान सभा ने सांसद और विधायक के घर का किया घेराव

सादुलपुर,(ओमप्रकाश)। farmers protest: अखिल भारतीय किसान सभा एवं भारतीय जनवादी नौजवान सभा तहसील कमेटी राजगढ़ ने शुक्रवार को खरीफ 2021 और खरीफ 2022 के फसल बीमा क्लेम की आपत्ति को लेकर चूरु सांसद राहुल कस्वा (Churu MP Rahul Kaswan) और सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया (MLA Dr. Krishna Poonia) के आवास का घेराव किया। किसान सभा के महामंत्री उमराव सारण ने बताया कि चूरू जिले के किसान और नौजवान हर फसल की आपत्ति को लेकर परेशान रहते हैं, जिससे हर फसल के क्लेम में लिए किसानों को आंदोलन करना पड़ता है। farmers protest

सहारन ने बैठक के दौरान ग्राम कमेटी ऊपर ध्यान दिया और सांसद राहुल कस्वा को अवगत कराया कि इस बार हम बड़े अनुशासन से आंदोलन लड़ रहे हैं, आप हमारी माँगों को लोकसभा में उठाओ और हमारी समस्याओं का निस्तारण जल्दी से जल्दी करो ताकि किसान और नौजवान फसल बीमा क्लेम जैसी माँगों को लेकर परेशान ना हो। इसी के साथ किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य सुनील पूनिया ने बताया कि हम अब बड़े अनुशासन से यह लड़ाई लड़ रहे हैं, हमारी मांगों का निस्तारण जल्दी से जल्दी नहीं हुआ तो किसान आपको अपने घरों से नहीं निकलने देगें। इसी दौरान सांसद राहुल कस्वा ने बताया यह राज्य सरकार की गलतियां है। farmers protest

सुनील पूनिया ने कहा कि फसल बीमा क्लेम को लेकर आ रही दिक्कतों व फसल बीमा क्लेम की आपत्ति की गलतियों को जिम्मा विधायक केंद्र सरकार पर डाल देती है और सांसद राज्य सरकार पर डाल देते है, मगर कोई भी जनप्रतिनिधि किसानों और नौजवानों की जिम्मेदारियां अपने ऊपर नहीं लेना चाहता है। इसी दौरान किसानों ने विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया का घर का घेराव किया, मगर इस दौरान जयपुर थे और किसानों की माँगों को नहीं सुन सके। जिसके चलते किसानों और नौजवानों ने विधायक के निवास के द्वार पर माँगों को लेकर ज्ञापन चिपकाया और विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि किसानों ने आज से 4 दिन पहले ही ऐलान कर दिया था कि 9 जून 2023 को सांसद और विधायक के घर का घेराव किया जाएगा, फिर भी उन्होंने अनदेखी की है। घेराव के दौरान हजारों की संध्या में किसान और नौजवान उपस्थित रहे।farmers protest