UP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी- अगले 5 दिन यूपी में बरसेंगे बदरा

Weather Today
Weather Today मौसम विभाग ने दी बड़ी खुशखबरी, झमाझम बारिश के लिए हो जाओ तैयार!

गाजियाबाद(सच कहूँ /रविंद्र सिंह)। प्रदेश में नम हवाएं आने से प्री-मानसून (UP Weather Today) बारिश आने के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने आज वेस्ट यूपी के 27 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना जताई है। और पूर्वी यूपी के 24 जिलों में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। इससे पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। यानी, गुरुवार को प्रदेश में मौसम के दो पहलू देखने को मिल सकते हैं।

इन 27 जिलों में आंधी-पानी का अलर्ट | UP Weather Today Updates

मौसम विभाग ने वेस्ट यूपी में बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद , फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया में आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है।

इन 24 जिलों में गर्मी पड़ने के आसार

कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, जौनपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ और संतकबीरनगर हैं।

 26 मई तक रुक-रुक कर बारिश का अनुमान | Weather Today Updates

कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं। ऐसे में 26 मई यानी अगले 8 दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है।

यूपी: अगले एक हफ्ते का मौसम विभाग का पूर्वानुमान | Weather Today Updates

18 और 20 मई को पश्चिमी, मध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र में आसमान साफ रहेगा। वेस्ट यूपी में आंधी-बारिश के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में पहले 3 दिनों के दौरान कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है। 20 और 21 मई को यूपी के 75 जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। इस कारण बुंदेलखंड क्षेत्र और आस-पास के जिलों में लू चलने की संभावना है।22 और 23 मई को बुंदेलखंड, पश्चिमी और मध्य यूपी के कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।25 और 26 मई को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। 26 मई को पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना है। 27 मई को उत्तरी यूपी में बारिश होने की संभावना है।

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान | Weather Today Updates

शहर-अधिकतम-न्यूनतम- आगरा-43.1°C-25.0°C-गोरखपुर-39.7°C-26.6°C-झांसी-44.0°C-26.5°C-कानपुर-43.3°C-26.8°C-लखनऊ-41.7°C-25.2°C-मेरठ-40.2°C-25.0°Cप्रयागराज-44.2°C-26.8°C-वाराणसी-42.8°C27.4°C

मौसम को लेकर, मौसम विभाग का अलर्ट

यूपी-बिहार समेत तमाम राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने यूपी, राजस्थान, एमपी समेत कुछ राज्यों में तीन दिनों तक हीट वेव की चेतावनी जारी की है। हालांकि, उत्तर पूर्वी राज्यों में पांच दिनों तक भारी बारिश का भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे में साउथ वेस्ट मॉनसून बंगाल की खाड़ी, दक्षिणी अंडमान और निकोबार द्वीप की ओर और बढ़ेगा।

अलर्ट :दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना

नॉर्थ ईस्ट इंडिया की बात करें तो अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी। 18 से 22 मई के बीच असम, मेघालय में भारी बरसात का अलर्ट है। इसके अलावा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 18 व 19 मई को भारी बरसात होने जा रही है। असम व मेघालय में 18 मई को भारी से बहुत भारी बारिश होगी। पूर्वी भारत में भी पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी। सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 18 मई को तेज बरसात होने की संभावना है।

उत्तर पश्चिम भारत के मौसम की बात करें तो पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। उत्तराखंड में आज ओले गिरने का अलर्ट है। उत्तर प्रदेश में आज और राजस्थान में 22 मई को धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। वहीं, हीटवेव की बात करें तो दक्षिणी यूपी, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20-22 मई के बीच हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। मध्य भारत के राज्यों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 18 से 22 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट है। दक्षिण भारत के कई राज्यों में भी पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है।