गोण्डा पुजारी गोलीकांड मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाल लाइन हाजिर

murder

गोण्डा। उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पुजारी को गोली मारने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने डयूटी के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में इटियाथोक कोतवाली प्रभारी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र के तिर्रे मनोरमा पर स्थित रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को रविवार देर रात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था । इस सिलसिले मे लापरवाही बरतने के साथ दायित्वों का निर्वाहन न करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने कोतवाली प्रभारी संदीप सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया । गौरतलब हैं कि मंदिर के महंत सीताराम दास ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर पुलिस की लापरवाही से घटना घटित होने की बात कही थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।