खेलों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रहते हैं आगे

Lalchand Godara

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन सरसा के प्रधान लालचंद गोदारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में सरसा जिला का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं। हर बार किसी न किसी खेल इवेंट में मेडल जीतकर ला रहे हैं। हाल ही में कुरूक्षेत्र में हुई 31वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भी उन्होंने एक गोल्ड व दो सिल्वर मेडल जीतकर साबित कर दिया है कि जज्बा व लगन हो तो उम्र कोई बाधा नहीं बनती है। कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर हाल ही में हरियाणा मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से 31वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप करवाई गई थी। प्रतियोगिता में प्रदेश भर से खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

सरसा के करीब 80 वर्षीय लालचंद गोदारा ने भी शॉटपुट, हैम्मर थ्रो व डिस्कथ्रो में भाग लिया। उन्होंने शॉटपुर में (8.17 मीटर) गोल्ड मेडल, हैम्मरथ्रो में (17.66 मीटर) में सिल्वर मेडल तथा डिस्कथ्रो में (19.35 मीटर) सिल्वर मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। गोदारा को इस उपलब्धि पर वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन तथा खिलाड़ियों ने बधाई दी है। गोदारा ने बताया कि वे नियमित रूप से इन खेलों का अभ्यास करते हैं क्योंकि बिना अभ्यास के कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता। नियमित अभ्यास से ही खिलाड़ी परफेक्ट बनता है।

पहले भी जीत चुके हैं दर्जनों मेडल

इससे पूर्व भी लालचंद गोदारा जिला, राज्य व राष्टÑीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में दर्जनों मेडल जीत चुके हैं। उनकी झोली में अब तक करीब डेढ़ दर्जन से अधिक गोल्ड मेडल, दो दर्जन सिल्वर तथा इतने ही ब्रांज मेडल आ चुके हैं। यह खेल के प्रति उनकी लगन का ही परिणाम है कि इस उम्र में भी वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं, अन्यथा लोग घर से बाहर निकलना भी मुश्किल समझते हैं।

सामाजिक कार्यों में भी रहते हैं आगे

ऐसा नहीं है कि लालचंद गोदारा सिर्फ खेलों में ही आगे रहते हैं, वे सामाजिक कार्यों में भी सदैव अग्रणी रहते हैं। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए एसोसिएशन बना रखी है। 15 अगस्त व 26 जनवरी पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों की परेड भी उनकी पहल पर ही शुरू हुई थी। पौधारोपण, शिक्षा, खेल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे अभियान, नशामुक्ति अभियान, सफाई अभियान, सड़क सुरक्षा अभियान में भी वे हमेशा आगे रहकर लोगों को जागरूर करते हैं। जिला स्तर पर हुई कई मैराथन में वे विजेता बन चुके हैं। उनकी इन उपलब्धियों को देखते हुए ही हरियाणा सरकार उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित कर चुकी है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी आगे

खेलों के साथ ही लालचंद गोदारा शिक्षा के क्षेत्र में भी नाम कमा रहे हैं। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने फिर से पढाई करने का मन बनाया। उन्होंने प्राइवेट विद्यार्थी के रूप में 10वीं 12वीं की परीक्षा पास की। उसके बाद उन्होंने इग्नू से बीए में दाखिला लिया। पिछले माह ही उन्होंने द्वितीय श्रेणी से बीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है जो अपने आप में एक रिकार्ड है क्योंकि 80 साल की उम्र में बीए पास करने का सिरसा जिले में संभवत: दूसरा कोई उदाहरण नहीं मिलता है। अब वे सीडीएलयू से एमएमसी (मॉस कम्यूनिकेशन) करना चाहते हैं और इसके लिए तैयारी भी आरंभ कर दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।