विधि के छात्र-छात्राओं ने किया अधिवक्ता चैम्बर का भ्रमण

Hanumangarh News
विधि के छात्र-छात्राओं ने किया अधिवक्ता चैम्बर का भ्रमण

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन के नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय (Nehru Memorial Law College) के विधि के छात्र-छात्राओं ने बुधवार को वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सोनी के चैम्बर का अवलोकन किया। वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सोनी ने चैम्बर में विधि के छात्र-छात्राओं को वकील डायरी, फाइल, दस्तावेजों की सूची (धारा 294 दण्ड प्रक्रिया संहिता) जिसमें अभियोजना, अभियुक्त का नाम तथा संख्या के जरिए फाइल किए गए दस्तावेजों का विवरण होता है, फहरिस्त तलवाना, नोटिस वास्ते जाहिर करने वजह, फार्म संख्या 3 (नियम 36 सिविल प्रक्रिया संहिता), केवाईएल फार्म तथा वकालतनामा इत्यादि दस्तावेजों का अवलोकन कराया। Hanumangarh News

छात्र-छात्राओं को विधि के पेशे में ध्यान रखी जाने वाली बातों जैसे वकील के मुवक्किल एवं न्यायालय के प्रति कर्तव्य, मुकदमा तैयारी, अधिवक्ता के गुणों, साक्ष्य, तनकी आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस पेशे में रहने के लिए मेहनत, ईमानदारी, मधुरभाषी होना अनिवार्य है। इस पेशे में रहने के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। छात्र-छात्राओं ने भी विभिन्न विषयों को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता शंकर सोनी से प्रश्न किए। अधिवक्ता शंकर सोनी ने छात्र-छात्राओं को विधि से सम्बन्धित प्रश्नों का सरल भाषा में जवाब देते हुए उनकी जिझासा शांत की। Hanumangarh News

छात्र-छात्राओं की ओर से अधिवक्ता चैम्बर का भ्रमण सह आचार्य डॉ. केबी ओझा एवं सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद अजवर खान के निर्देशन में किया गया। इससे पहले महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सीताराम ने छात्र-छात्राओं को चैम्बर भ्रमण के लिए रवाना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से छात्र-छात्राओं को पुस्तकों के ज्ञान के अतिरिक्त वकालत से सम्बन्धित बारीकियों को समझने के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी मिलता है। इससे छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण एवं सर्वांगीण विकास होता है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– Rajasthan BJP Candidate Attacked : भाजपा प्रत्याशी पर पथराव, किया जानलेवा हमला!