तेंदुए ने बालक पर किया हमला, मौत

Leopard
Fatehabad तेंदुआ आने की अफवाह से डरे लोग

बहराइच (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के निशानगाड़ा रेंज अंतर्गत ग्रामसभा रमपुरवा के मजरा हरैय्या में तेंदुआ के हमले में घायल पांच साल के मासूम ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:– नहीं रहे मशहूर सिने इतिहासकार शरद दत्त

क्या है मामला

सूत्रों के अनुसार कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के निशानगाड़ा वन रेंज अंतर्गत हरैय्या गांव निवासी राकेश वर्मा का पुत्र शिवम (05) शनिवार शाम घर के बाहर खेल रहा था कि तभी गन्ने के खेत से निकल कर आए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बालक के रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोग दौड़े। तेंदुए को देखकर परिवार व आसपास के लोगों ने हांका लगाया। जिस पर तेंदुआ बालक को घायल कर जंगल की ओर चला गया।

घायल बालक को परिवार के लोग लहूलुहान हालत में पीएचसी सुजौली लेकर गए।बालक की हालत गंभीर देखते हुए वहाँ से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बालक की रविवार को मौत हो गई। जिला वनाधिकारी (डीएफओ) आकाशदीप वधावन ने बताया कि वन कर्मियों को गांव भेजा गया है। मृतक आश्रित को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।