कोरोना काल में लॉकडाउन उल्लंघन के केस वापिस लिए जाएं: मायावती

Lockdown Violation Cases

लखनऊ (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कोरोना लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की है और ऐसा करने पर तमिलनाडु सरकार को धन्यवाद भी दिया है। सुश्री मायावती ने शनिवार को इसे लेकर दो ट्वीट किए और कहा कि तमिलनाडु सरकार ने लंबे चले कोरोना लॉकडाउन व नए नागरिकता कानून (सीएए) के विरूद्ध दर्ज कराए गए 10 लाख मुकदमों को वापस लेने की घोषणा की है।

चुनावी लाभ के लिए ही सही किंतु यह फैसला उचित। इससे निर्दोष लोगों को राहत मिलेगी तथा कोर्ट पर भी भार कम होगा। उन्होंने दूसरे ट्वीट में उत्तर प्रदेश सरकार से भी ऐसा ही करने की मांग की है। बसपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार के लाखों लंबित पड़े मामलों में लोग दुखी और परेशान हैं। यूपी सरकार को भी इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए ताकि लाखों लोगों को इससे मुक्ति मिल सके।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।