दूर दूर तक बहता अटूट विश्वास का दरिया, जाम के बावजूद देखें सुव्यवस्थित ट्रैफिक अनुशासन

Foundation Day

गोलूवाला (सुरेन्द्र गुम्बर)। पूज्य हजूर पिता संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी के पावन दिशा-निर्देशानुसार डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस (Foundation Day) के पावन अवसर पर आयोजित पाक-पवित्र भंडारा आज बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर जहां डेरा सच्चा सौदा में आज साध-संगत का जनसैलाब उमड़ पड़ा। वहीं डेरा सच्चा सौदा में चारों तरफ से आने वाले मुख्य मार्गों पर लगभग 15 से 20 किलोमीटर के लम्बे जाम लग गए।

पंजाब की तरफ से आ रही मानसा बरनाला रोड़, डबवाली सिरसा रोड़, भादरा चौपटा रोड़, ऐलनाबाद सिरसा रोड़, बाजेकां रोड़ सहित अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों के जाम लग गए। जिसके चलते बस, जीपों, कारों सहित अन्य वाहन सड़कों पर रेंग-रेंग कर चलते नजर आए। पंजाब व राजस्थान की तरफ से आने वाली साध-संगत के वाहनों का काफिला लगभग 50 किलोमीटर से एक साथ चलता नजर आ रहा है। वाहनों की लम्बी कतारों के चलते कुछ मिनटों में पूरी होने वाली दूरी को पूरा करने के लिए वाहनों को एक एक घन्टे का समय लग रहा है।

इधर साध-संगत भी इस रूहानी स्थापना दिवस (Foundation Day) के पावन दिवस को नाच गा कर खुशी मना रहीं हैं। इस अवसर पर हर राज्य की साध-संगत अपने पारम्परिक वेशभूषाओं में डीजे, ढोल आदि के साथ बच्चे, बूढ़े व जवान नाचकर अपने-अपने अंदाज में खुशी मना रहे है। वहीं माता-बहनें पंजाबी संस्कृति की शान जागो व मंगल कलश अपने सिरों पर सजा बोलियां डालकर अपनी खुशी का इजहार कर रहीं हैं। डेरा सच्चा सौदा में चारों तरफ खुशियों का आलम छाया हुआ है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।