Maharashtra Political Crisis: भतीजे का ‘खेल’ चाचा फेल?

Maharashtra Political Crisis
Maharashtra Political Crisis

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को बड़ा उलट-फेर हुआ और तेजी से बदले घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार 30 अन्य विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उधर शरद पवार के लिए इसे एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के बावजूद उनके पाले में गिने-चुने ही विधायक बचे हैं। आइए जानते हैं कि किसके पाले में कौन-कौन से और कितने विधायक हैं।

अजित पवार के साथ ये हैं विधायक | Maharashtra Political Crisis

आपको बता दें कि अजित पवार के साथ जाने वाले विधायकों में शेखर निकम, प्रकाश सोलखे, दीपक चव्हाण, संग्राम जगताप, चेतन तुपे, अण्णा बनसोडे, सुनील शेलके, दिलीप मोहिते, दिलीप बनकर, माणिकराव कोकाटे, नितीन पवार, चंद्रकांत नवघरे, राजेंद्र कारेमोरे, मनोहर चंद्रिकापुरे, राजेश नरसिंग पाटील, इंद्रनील नाईक, छगन भुजबल, नरहरी झिरवळ,सरोज अहिर, अदिती तटकरे, अतुल बेनके, दिलीप वळसे पाटील, संजय बनसोडे, अनिल पाटील, हसन मुश्रीफ धर्मराव आत्राम और धनंजय मुंडे जैसे नेता शामिल हैं।

शरद पवार के साथ विधायक

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार के साथ उनके कुछ करीबी नेता बचे हुए हैं, जिन्होंने अजित पवार के साथ पाला नहीं बदला है। इनमें बाळासाहेब पाटील, जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड, प्राजक्त तनपुरे, रोहित पवार, अनिल देशमुख और सुनील भुसारा जैसे नाम शामिल हैं।

इन विधायकों ने नहीं खोले पत्ते

उधर कुछ विधायक ऐसे भी हैं, जिन्होंने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इन विधायकों में आशुतोष काले बालासाहेब आजबे, राजेंद्र शिंगणेऔर नवाब मलिक हैं। बताया जा रहा है कि अजित पवार ने इन विधायकों को भी अपने पाले में खींचने की कोशिश की है, वहीं शरद पवार अभी स्थिति साफ होने का इंतजार कर रहे हैं। सभी को राजनीति के दिग्गज माने जाने वाले शरद पवार के अगले कदम का इंतजार है।

महाराष्ट्र को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के प्रयास तेज करेंगे , कांग्रेस का दावा

महाराष्ट्र में रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता अजित पवार और कई अन्य नेताओं लोगों के क्रमश: उपमुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ लेने पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की और कहा कि वह राज्य को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के अपने प्रयासों को तेज करेगी।

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए अपन ट्वीट में कहा, ‘स्पष्ट रूप से भाजपा की ‘वॉशिंग मशीन’ ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है। गंभीर भ्रष्टाचार के मामलों में ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग की कार्रवाइयों का सामना कर रहे लोगों को क्लीन चिट मिल गयी और वे सभी आज महाराष्ट्र में भाजपा नीत गठबंधन में शामिल हो गये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस महाराष्ट्र को भाजपा के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अपने प्रयास तेज करेगी।

महाराष्ट्र को जल्द मिलेगा नया मुख्यमंत्री: राउत

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित शिवसेना (शिंदे समूह) के 16 विधायक अयोग्य घोषित किये जायेंगे और राज्य को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा। यह बातें शिवसेना (यूबीटी)नेता संजय राउत ने रविवार को कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस (राकांपा) के विद्रोहियों के शपथ इस बात का संकेत है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अन्य 16 सेना के बागी विधायकों को जल्द ही अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ”मैं इसे ”राजनीतिक भूकंप” नहीं मानता, यह एक दिन होना था, जो आज हो गया। उन्होंने कहा, ”आज का राजनीतिक नाटक स्पष्ट संकेत देता है कि शिंदे-फडणवीस सरकार अस्थिर है।

यह भी पढ़ें:– Water Crisis: करोड़ों भारतीयों पर गंभीर जल संकट, होने वाली है पानी की कमी