महारहमोकर्म दिवस: साध-संगत ने विश्व शांति के लिए की प्रार्थना

सरसा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का 62वां पावन महारहमोकर्म (गुरुगद्दीनशीनी) दिवस सोमवार को डेरा सच्चा सौदा शाह सतनाम जी धाम में साध-संगत ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस शुभ वेला पर एक बार फिर मानवता को सर्वोपरि रखते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनानुसार लाखों की संख्या में पहुंची साध-संगत ने रूस और यूक्रेन में छिड़े युद्ध के मद्देनजर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। साध- संगत ने 2 मिनट का सुमिरण किया। वहीं करोड़ों लोगों ने आॅनलाइन प्लेटफार्म पर नामचर्चा का लाभ उठाया। साथ ही मानवता भलाई कार्यों को नई रफ्तार देते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से अपनी नेक, मेहनत की कमाई में से 138वें मानवता भलाई कार्य के तहत गरीब व अनाथ 162 बच्चों को पौष्टिक आहार की किटें दी गर्इं। इसके साथ ही विभिन्न ब्लॉकों द्वारा आशियाना मुहिम के तहत 10 जरूरतमंद परिवारों को मकानों की चाबियां सौंपी गई। साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के गुरुग्राम पधारने की खुशी में पूरे गुरुग्राम में सफाई महा अभियान चलाने की हाथ उठाकर सहमति जताई।
पावन महारहमोकर्म दिवस के भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिला। सोमवार सुबह से ही बड़ी तादाद में साध-संगत शाह सतनाम जी धाम पहुंचनी शुरू हो गई। 10 बजे नामचर्चा शुरू होने तक ही विशाल पंडाल साध-संगत ने भर गया और नामचर्चा की समाप्ति तक आना अनवरत जारी रहा। दरबार को आने वाले सभी रास्तों पर साध-संगत के वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी-लंबी कतारें नजर आ रही थी। पवित्र नारे के रूप में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को पावन महारहमोकर्म दिवस की बधाई के साथ ही भंडारे की नामचर्चा का आगाज हुआ। इसके बाद कविराज भाइयों ने विभिन्न भक्तिमय भजनों के माध्यम से गुरु यश का गुणगान किया। बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से पूज्य गुरु जी के रिकॉर्डिड अनमोल वचन चलाए गए। इसके पश्चात पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के मानवता पर किए गए उपकारों को दर्शाती डॉक्यूमेंट्री चलाई गई। नामचर्चा की समाप्ति पर आई हुई साध-संगत को पूज्य गुरु जी के वचनानुसार लड्डू का प्रशाद बांटा गया और लंगर-भोजन भी कुछ ही मिनटों में खिला दिया गया।

पावन भंडारे के मुख्य बिंदू

  • पूज्य गुरू जी की ओर से 162 बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया।
  • साध-संगत ने 10 जरूरतमंद परिवारों को मकान दिया गया।
  • पावन भंडारे के अवसर पर शादियां हुई।
  • पावन भंडारे के उपरांत साध-संगत को लड्डू का प्रसाद दिया गया।
  • पावन भंडारे के उपरांत साध-संगत को लंगर खिलाया गया।
  • पावन भंडारे के अवसर पर पंडाल खचाखच भरा हुआ था।
  • साध-संगत का गुरूग्राम में सफाई अभियान करने का डेरा की मैनेजमेंट को दिया सूझाव
  • इस अवसर पर शाह सतनाम जी अस्पताल में नि:शुल्क कैंप लगाया गया।

आशियाना मुहिम के तहित 10 जरूरतमंद परिवारों को बनाकर दिये मकान

पावन महारहमोकर्म के शुभ अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की ‘आशियाना मुहिम’ के तहत साध-संगत द्वारा 10 जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाकर उनकी चाबियां ब्लॉक के जिम्मेवारों द्वारा सौंपी गई। इस मुहिम के तहत ब्लॉक सरसा द्वारा नटार गांव (सरसा) निवासी बिल्लूराम को मकान बनाकर उसकी चाबी सौंपी। दूसरा मकान भी ब्लॉक सरसा द्वारा अरनियांवाली, सरसा निवासी राजू को बनाकर दिया गया। तीसरा मकान गुरमीत सिंह पुत्र हाकम सिंह निवासी थारा, जिला फरीदकोट (पंजाब) को हैरी इन्सां (यूके) द्वारा बनाकर दिया गया, जिसमें तन की सेवा की ब्लॉक खारा, कोटपुरा की साध-संगत ने की। चौथा मकान रघुवीर कुमार पुत्र जीतराम निवासी जोन-6 श्री मुक्तसर साहब (पंजाब) को बनाकर दिया गया, जिसके परमार्थ और धन की सेवा की जोन-6 श्री मुक्तसर साहब की साध-संगत। पांचवां मकान बहन रीना रानी निवासी रहमत कॉलानी (सरसा) को बनाकर दिया गया। जिसमें परमार्थ की सेवा अंजू इन्सां पत्नी गौरव (सीए) कनाडा और तन की सेवा ब्लॉक सरसा की साध-संगत ने की। छठां मकान बहन राज कौर पुत्री देवा
सिंह निवासी परमार्थ कॉलानी (सरसा), जिसमें परमार्थ की सेवा गगन इन्सां (चंडीगढ़) और तन की सेवा की ब्लॉक श्रीमुक्तसर साहब (पंजाब) की साध-संगत ने। सातवां मकान ब्लॉक धरिंगावाली, जिला श्रीगंगानगर (राजस्थान) की साध-संगत द्वारा गुरदेव कौर पत्नी स्व. धर्मसिंह निवासी श्रीगंगानगर को बनाकर दिया गया। आठवां मकान ब्लॉक नरेला (दिल्ली) की साध-संगत द्वारा बहन वीना इन्सां पत्नी स्व. जगदीश नरेला को दिया गया जबकि नौवां और दसवां मकान ब्लॉक भठिंडा की साध-संगत द्वारा क्रमश: दुर्गो देवी पत्नी ज्ञानीराम निवासी गुरुनागरपुरा व बहन कलावंती पत्नी ओमप्रकाश निवासी गुरुनानकपुरा को बनाकर दिया गया।

पूज्य गुरु जी ने अपनी नेक, कड़ी मेहनत की कमाई से 162 बच्चों को दिया पौष्टिक आहार


पूरे विश्व में समाज उत्थान के लिए डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए 138 मानवता भलाई कार्यों की शुरूआत की गई। साध-संगत लगातार इन मानवता भलाई कार्यों में अग्रसर है। इसी कड़ी में 138वें मानवता भलाई कार्य ‘‘गरीब व अनाथ बीमार बच्चों का इलाज करवाना और उन्हें खाने का सामान देना’’ के तहत इस शुभ अवसर पर पूज्य गुरु जी की ओर से आप जी की नेक व मेहनत की कमाई में से 162 बच्चों को पौष्टिक आहार की किटें वितरित की गई।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।