मेडिकल शोध के काम आएगी टेक सिंह इन्सां की मृत देह

medical research sachkahoon

पार्थिव शरीर वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साईंस एंड रिसर्च हॉस्पिटल झज्जर को किया दान

सच कहूँ/अनिल, गोरीवाला। समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जीते जी मानवता भलाई के कार्य तो करते ही हैं साथ में जाते-जाते भी कुछ ऐसा महान कार्य कर जाते हैं। जो एक मिसाल बन जाता है। कुछ ऐसी मिसाल बने हैं ब्लॉक दारेवाला के गांव जंडवाला जाटान निवासी टेक सिंह इन्सां। जिनके मरणोपरांत उनकी मृत देह मेडिकल शोध कार्य हेतु दान की गई है। उनके पार्थिव देह को वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साईंस एंड रिसर्च (Medical Research) हॉस्पिटल गुरावर, जिला झज्जर को दान किया गया।

जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास ओमप्रकाश इन्सां व इकबाल इन्सां ने बताया कि टेक सिंह इन्सां की अचानक तबीयत बिगड़ गई। जोकि सोमवार को सचखंड जा विराजे। शरीरदानी टेक सिंह इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए जीते ही मरणोपरांत शरीरदान करने का प्रण लिया हुआ था।

इस मौके पर 25 मैम्बर जगतार सिंह इन्सां,15 मेंबर कमेटी सदस्य लालचंद इन्सां, हरमंदर सिंह इन्सां, खेता सिंह इन्सां,भंगीदास गोलू इन्सां, भंगीदास सत्यनारायण इन्सां, धनु इन्सां, भंगीदास गुरजीत इन्सां, डॉ. बनवारी लाल इन्सां, राम प्रताप इन्सां, साध संगत व रिश्तेदार मौजूद रहे। श्रद्धांजलि नामचर्चा 4 मार्च को शरीरदानी टेक सिंह इन्सां के निमित्त ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा 4 मार्च को उनके निवास स्थान जंडवाला जाटान में आयोजित की जाएगी।

बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

शरीरदानी टेक सिंह इन्सां की मृत्यु के पश्चात उनके बेटा जोगा सिंह इन्सां,भाई रघुवीर सिंह इन्सां,जगराज सिंह इन्सां, रणजीत सिंह इन्सां, तरसेम सिंह इन्सां ने उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनके पार्थिव शरीर को दान करने के लिए ब्लॉक जिम्मेवार कमेटी के सदस्यों को सूचित किया।

इसके पश्चात उनकी पार्थिव देह को हरियाणा के जिला झज्जर स्थित वर्ल्ड कॉलेज ऑफ मेडिकल साईंस एंड रिसर्च (Medical Research) हॉस्पिटल गुरावर को दान कर दिया गया। इससे पूर्व डेरा सच्चा सौदा की मुहिम बेटा बेटी एक समान को आगे बढ़ाते हुए टेक सिंह इन्सां की अर्थी को उनकी बेटी सिमरजीत कौर व खुशप्रीत कौर ने कंधा दिया। शरीरदानी टेक सिंह इन्सां की अंतिम विदाई में ब्लॉक दारेवाला, डबवाली, श्री जलालआना साहिब आसपास के गांव शहरों से बड़ी संख्या में डेरा अनुयायी व रिश्तेदार पहुंचे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।