महेंद्र कंछल ने 50,000 रुपयों से भरा बैग लौटाया

Mahendra Kanchal returned a bag full of 50000 rupees

नारनौल (सच कहूँ न्यूज)। ईमानदार लोग की समाज में कमी नहीं है, इसकी जीती जाती मिसाल नई मंडी में देखने को मिली। नई मंडी निवासी महेंद्र कंछल ने रास्ते में 50,000 रुपये से भरा बैग उसके असली वारिस को लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।

जानकारी के अनुसार महेंद्र कंछल सुपुत्र रामेश्वर दयाल कंछल को स्टेट बैंक जाते वक्त रास्ते में एक बैग कूड़े के ढेर में लावारिस पड़ा दिखा। उन्होंने जब वह बैग उठाकर देखा एवं खोला तो उसमें 50 हजार रुपये एवं जरूरी दस्तावेज मिले। बैग को लेकर वे अपने प्रतिष्ठान पर आ गए एवं आकर दस्तावेजों में से नम्बर निकालकर बैग के मालिक से संपर्क किया। ततपश्चात नई मंडी फर्म छाजूराम नितेश कुमार के मालिक छाजूराम सुपुत्र रामदत्त यादव निवासी निहालोठ का वह बैग निकला। जिससे जरूरी तस्सली उपरांत उसे बैग सौंप दिया गया। पैसों का बैग वापिस पाकर छाजूराम ने महेंद्र कंछल का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस मौके पर आनंद कंछल, परसराम कंछल, शुभम कंछल, सुभाष गोयल आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।