तस्करों के साथ मिला हुआ था पुलिस कर्मी, केस दर्ज

FIR
पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया (सांकेतिक फोटो)

 आरोपियों ने किया खुलासा हिस्सेदारी कर चलाते थे कार्य

ओढां (राजू)। सरसा जिले में सीआईए डबवाली द्वारा नशीली गोलियों सहित काबू किए गए आरोपियों ने पूछताछ में अहम् खुलासा किया है। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप की स्थिति देखी गई। आरोपियों का कहना है कि इस कार्य में ओढां थाना में तैनात एक पुलिस कर्मचारी की उनके साथ हिस्सेदारी है। जिसके बाद आरोपियों के साथ-साथ पुलिसकर्मी के खिलाफ भी डिंग थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिसकर्मी का नाम सामने आने के बाद पुलिस विभाग में दिनभर चर्चाओं का दौर गर्म रहा।

जानकारी मुताबिक सीआईए डबवाली ने सोमवार रात्रि गांव मोरीवाला के निकट गाड़ी सवार लोगों को करीब 12 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित काबू किया था। आरोपियों की पहचान गांव भंगू निवासी स्वर्ण सिंह उर्फ काला व सालमखेड़ा निवासी गुरप्रीत व तरसेम सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने खुलासा किया कि वे ओढां थाना में तैनात एसए (सिक्योरिटी एजेंट) कर्ण सिंह के साथ हिस्सेदारी में उक्त कार्य करते हैं। जिसके बाद डिंग थाना पुलिस ने आरोपियों के अलावा क र्ण सिंह व पन्नीवाला मोटा निवासी विजय कुमार सहित लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

वहीं जब इस बारे आरोपित कर्मचारी कर्ण सिंह से उसके मोबाईल नंबर पर सम्पर्क किया गया तो वह बंद पाया गया। पुलिसकर्मी के तस्करों के साथ सांठ-गांठ सामने आने के बाद जहांं पुलिस विभाग में चर्चाओं का दौर गर्म रहा तो वहीं पूछे जाने पर पुलिसकर्मी सीधे रूप से कुछ भी कहने से कन्नी काटते नजर आए। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। इस बारे डिंग थाना प्रभारी कश्मीरी लाल ने बताया कि सीआईए ने 3 लोगों को मौके पर काबू किया था। इस मामले में ओढां थाना के एसए कर्ण सिंंह का नाम एफआईआर में आ रहा है। इस मामले में जो भी कार्रवाई व तफ्तीश है वो सीआईए ही कर रही है।

एसए कर्ण बीते सोमवार सांय से ड्यूटी से नदारद था। उन्हें नहीं पता कि वह उस वक्त कहां था। थाने में ड्यूटी पर न मिला देख उक्त पुलिसकर्मी की गैरहाजिरी लगा दी गई थी। इस मामले में जो भी कार्रवाई है वो सीआईए व डिंग पुलिस ही कर रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।