अनेक रेलगाड़ियां 31 जनवरी तक आंशिक और पूर्ण रद्द, अनेक के रूट बदले

Train

जैतो। उत्तरी रेलवे ने किसान आंदोलन के मद्देनजर अनेक रेलगाड़ियों को आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द करने तथा कुछ का मार्ग बदलने का फैसला लिया है। रेल मंत्रालय के अनुसार 05211 और 05212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस तथा 02379 और 02380 सियालदाह-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल अप एंड डाउन रेलगाड़ियां 29 और 31 जनवरी को रद्द रहेंगी। 02715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी को चंडीगढ़ तक आएगी तथा 31 जनवरी को वहीं से रवाना होगी। चंडीगढ़-अमृतसर-चंडीगढ़ रूट पर यह रेलगाड़ी आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसी तरह 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस 29 जनवरी को अम्बाला तक आएगी तथा यहीं 31 जनवरी को कोरबा के लिये रवाना होगी। इस रेलगाड़ी का अम्बाला-अमृतसर-अम्बाला आवागमन आंशिक रूप से रद्द रहेगा।

मंत्रालय ने 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर एक्सप्रेस और 02904 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस, 02925 बांद्रा टर्मिनल -अमृतसर एक्सप्रेस और 02926 अमृतसर- बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस, 04673/04649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस और 04650/04674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 04653 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस का ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते रूट परिवर्तित किया है। 08310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस को पठानकोट कैंट को जालंधर के रास्ते तथा 04651 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस को ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जाएगा। 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस, 02053 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस और 02054 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस, और 02408 अमृतसर-न्यूजलपाइगुड़ी एक्सप्रेस को अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलाया जाएगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।