शहीद बेटे की मूछों को ताव देकर माँ ने किया बेटे की शहादत को सलाम

Dhamtan Sahib News
नैब सूबेदार एल एन जीना की टुकड़ी ने शहीद जवान को सलामी दी

शहीद पवन कुमार का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

“पवन कुमार अमर रहे” व “जब तक सूरज चांद रहेगा पवन कुमार तेरा नाम रहेगा” के नारों से गुंजायमान हुआ गगन

धमतान साहिब (सचकहूँ/ कुलदीप नैन)। आर्मी में तैनात खरल गांव का जवान पवन कुमार कल हार्ट अटैक (Heart attack) आने से शहीद हो गया। पवन के शहीद होने का समाचार सुनकर पूरे गाँव में मातम छा गया। पवन की ड्यूटी राजस्थान में जैसलमेर में थी। शहीद पवन कुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ गांव खरल के श्मशान घाट में किया गया।

यह भी पढ़ें:– Hisar Road Accident: बारिश में टकराए ट्रक, क्रूज़र व बाइक, 5 की मौत, महिला गंभीर

शहीद (Martyr) की अंतिम यात्रा में “पवन कुमार अमर रहे” व “जब तक सूरज चांद रहेगा पवन कुमार तेरा नाम रहेगा” के नारे गूंजते रहे। अपने शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए खरल गाँव के जवान, महिलाएं, बड़े बुजर्ग भारी संख्या में मौजूद रहे। इसके साथ ही आस-पास के गाँवों से भी लोग शहीद पवन कुमार की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे। श्मशान घाट में सबसे पहले नैब सूबेदार एल एन जीना की टुकड़ी ने शहीद जवान को सलामी दी। उसके बाद पुलिस बल ने शहीद को सलामी दी।

Pawan Kumar की शहादत पर गर्व : परिजन

शहीद (Martyr) पवन कुमार के परिजनों ने कहा कि हमें हमारे बेटे की शहादत पर गर्व है। पवन कुमार में देश भक्ति की भावना कूट कूटकर भरी हुई थी। पवन कुमार की माँ ने अपने शहीद बेटे की मूछों को ताव दिया व अपने बेटे की शहादत को सलाम किया। इस अवसर पर तहसीलदार नरवाना सुरेंद्र भारद्वाज, डीएसपी उचाना संदीप सिंह, सूबेदार ओमप्रकाश 112TA, आर्मी वैल्फेयर ऑफिसर जींद तरसेम नैन, इंडियन वेटनेरी आॅर्गेनाइजेशन से कैप्टन चांदीराम, सूबेदार अमरनाथ, सूबेदार मेजर जयपाल सहित सैंकड़ों लोगों ने श्रदांजलि दी।