शादी में शामिल होने वालों को दिए मास्क

Masks given to those attending the wedding

चूरू (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर बचाव एवं रोकथाम की दिशा में सरकार के साथ-साथ आमजन में भी जागरूकता बढ़ रही है। अपने पारिवारिक कार्यक्रमों को भी लोग कोरोना जागरूकता का माध्यम बना रहे हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित श्रीजैन गेस्ट हाऊस में हुए शादी समारोह में बारातियों को (Mas Given) मास्क वितरित किये। वर के पिता शिवकुमार शर्मा ने बारात में जाने वालों को मास्क बांटे। शिव कुमार शर्मा ने कहा कि मास्क लगाकर रखना ही इस महामारी का बचाव है। हम सभी को इस दिशा में प्रयास करने चाहिए। वर के दादा बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि कहा कि मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखे। मास्क को शादी समारोह में अपने चेहरे पर लगाकर रखे। यही बीमारी का बचाव है। इस दौरान उनके परिवार के लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।