मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Kharkhoda News
उपमंडल के गांव थाना कला में शहीद नरेंद्र सिंह दहिया की शहादत दिवस पर गांव के सरकारी स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपमंडल के गांव थाना कला में शहीद नरेंद्र सिंह दहिया की शहादत दिवस पर गांव के सरकारी स्कूल के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। वह उनकी समाधि स्थल पर पौधारोपण किया गया शाहिद नरेंद्र सिंह के बेटे मोहित ने बताया कि हर वर्ष परिवार की तरफ से गांव थाना कल के सरकारी स्कूल के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाता है इस वर्ष भी उन्होंने मेरिट प्राप्त करने वाले वह खेलकूद में उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। Kharkhoda News

शाहिद के बेटे मोहित ने कहा कि उनके पिताजी का सपना था गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की मदद करना वह खेलों में भाग लेने वाले बच्चों का प्रोत्साहन देना इसी सपने को पूरा करने के लिए हर बरस अपने पिताजी की शहादत दिवस पर छात्रों में खिलाड़ियों को सम्मानित करने का काम करते हैं जिस प्रकार से उनके पिताजी ने फौजी बनकर देश की सेवा करने का काम किया। हमारा कर्तव्य भी है कि हम भी देश की सेवा करने का किसी ने किसी तरीके से सहयोग करें। Kharkhoda News

मेधावी छात्रों में हिमांशी पुत्री देवेंद्र, सक्षम पुत्र धर्मवीर, सलोनी पुत्री जोगिंदर, अंकित पुत्र अमित, नीरज पुत्र कुलदीप, जानवी पुत्री बलराम, अर्जुन, दसवीं कक्षा के सनी, एकता पुत्री विशांत इसके अलावा खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में वरुण पुत्र रणबीर, प्रिंस पुत्र देवेंद्र, हिमांशी पुत्री नरेंद्र, नितिन पुत्र अनिल, दीपांशु पुत्र प्रकाश, स्वाती पुत्री हरवीर, कोमल पुत्री सुनील, कुसुम पुत्री रमेश, अनुज पुत्र बलराम सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मौसम दहिया, राजेश, आशीष, रोहित राठौर ,शहीद परिवार के सदस्य अन्य व्यक्ति मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Bank Loan: आप ले रहे हैं लोन तो जानें आपके मरने के बाद उसे भरेगा कौन?