मिनी बस कर्मचारियों व पीआरटीसी वर्करों में झड़प

Mini Bus, Workers, PRTC, Clash, Protest, Strike, Punjab

 शक्ति प्रदर्शन करने के लिए लाठियां लेकर पहुंचे बस कर्मचारी

भटिंडा (अशोक वर्मा)। मिनी बस चलाने के मामले को लेकर भटिंडा डिपू के कर्मचारी व मिनी बस आपरेटर आज एक दूसरे के आमने-सामने हो गए, जिस कारण बस स्टैंड चौक में लंबा समय अफरा-तफरी वाला माहौल बना रहा।

दोनों पक्षों में इक्का-दुक्का झड़पें भी हुई, जिस संबंध में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया, किन्तु बाद में उसे छोड़ दिया गया। इस मौके मिनी बस कर्मचारी शक्ति प्रदर्शन करने के लिए लाठियां लेकर पहुंचे, जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशकत करनी पड़ी।

इसके बाद मिनी बस कर्मचारियों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिसे बाद में हटा दिया गया। एक मिनी बस के कर्मचारी ने मीडिया कर्मी से भी बदसलूकी की कोशिश की। माहौल बिगड़ता देख मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दविन्द्र सिंह ने निजी बस वालों को थोड़ी सख्ती दिखाई।

इसके बाद मिनी बस आपरेटर यूनियन के जिलाध्यक्ष बलतेज सिंह मौके पर पहुंच गए और समझा-बुझा कर मामला शांत किया। मामले को गंभीरता से देखते हुए डिप्टी कमीश्नर दीपर्वा लाकरा ने जिला ट्रांसपोर्ट अधिकारी, भटिंडा डिपू के जनरल मैनेजर, मिनी बस आपरेटरों के नुमाइंदों और पीआरटीसी एक्शन कमेटी के साथ बैठक करके परमिटों के सक्रीनिंग करके सही सूचि बनाने के आदेश दिए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।