जूनियर नेशनल फैडरेशन कप : एथलेटिक्स में रजनी ने जीता रजत

National Federation Cup

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। गुजरात के नंदीयाड में 2 से 4 जून तक 20वीं जूनियर नेशनल फैडरेशन कप अंडर-20 एथलेटिक्स का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में देश भर से हजारों की संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें गाँव मित्ताथल की लाडली रजनी चौहान ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए 3.40 फुट पोलवाट में दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक प्राप्त किया।

वहीं गाँव धनाना की बेटी वंशिका घणघस ने स्वर्ण पदक जीता। विंशका घणघस व रजनी चौहान का गाँव खरक स्थित महाराणा स्पोटर्स एकेडमी में पहुंचने पर कोच कैप्टन रामधारी सिंह, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। विजेता खिलाड़ी रजनी चौहान ने अपनी सफलता का श्रेय कोच रामधारी, पिता सुरेन्द्र चौहान, माता मंजू देवी, प्राचार्य नीर कुमार, सुभाषचंद्र व परिजनों को देते हुए कहा कि उन्होंने खेल के क्षेत्र में जो मुकाम प्राप्त किया है, यह उनके उचित मार्ग दर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है।

रामकुमार चौहान, रामधारी चौहान, नरेन्द्र चौहान, मा. राजेश चौहान, बिजेन्द्र चौहान, जोगिन्द्र चौहान, मा. पवन, डॉ. नरेश घणघस, खिलाड़ी वंशिका घणघस आदि ने खिलाड़ी रजनी को बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है कि छोटी सी आयु में उन्होंने गांव व जिले का नाम पूरे प्रदेश व देश में रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि यह बेटी एक दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं व ओलंपिक खेलों में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीत कर देश का गौरव बढ़ाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।