विश्व में कोरोना से अबतक 5.40 लाख से अधिक लोगों की मौत

New Cases of Corona

न्यूयॉर्क। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड 19) के प्रकोप से विश्व में अबतक 540,000 लोगों की मौत हो गयी है और करीब 11,691,068 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में मंगलवार तक 540,157 लोगों की जान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण चली गयी है।

338 new corona patients appeared in 24 hours in Haryana, 4 died

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका हुआ है जहाँ इस वायरस से अबतक 2,966,409 लोग संक्रमित हो चुके है और करीब 130,902 लोगों की मौत हो गयी है। अमेरिका के अलावा ब्राज़ील, भारत, ब्रिटेन, फ्रांस,स्पेन,इटली और मेक्सिको कोरोना वायरस से काफी बुरी तरह से प्रभावित हुए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।