यूपी में डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का पावन भंडारा 7 को

MSG Bhandara
MSG Bhandara: यूपी में डेरा सच्चा सौदा रूहानी स्थापना माह का पावन भंडारा 7 को

भंडारे का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक | MSG Bhandara

बरनावा (सच कहूँ न्यूज)। MSG Bhandara: डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह के उपलक्ष्य में एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा, जिला बागपत (यूपी) में 7 अप्रैल रविवार को पावन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पावन भंडारे को लेकर सेवादार ट्रैफिक और लंगर भोजन सहित सभी व्यवस्थाओं में जी-जान से जुटे हैं। जिम्मेदार सेवादारों ने बताया कि भंडारे में आने वाली साध-संगत की सुविधा के मद्देनजर डेरे की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के लिए सेवादारों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

इसके साथ ही लंगर भोजन, गर्मी के मद्देनजर पेयजल सहित विभिन्न प्रबंध किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने 29 अप्रैल सन् 1948 में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। इसके पश्चात पूजनीय सार्इं जी, पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन सान्निध्य में रूहानियत के इस सच्चे दर से जुड़कर करोड़ों लोगों ने नशा और बुराइयां छोड़ी और आज खुशहाल जीवन जी रहे हैं। MSG Bhandara

यह भी पढ़ें:– चौंकाने वाली डब्लूएचओ की रिपोर्ट….और डेरा सच्चा सौदा का नेत्रदान अभियान, जानिये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here