शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

Sirsa News
Sirsa News: कार्यशाला में मौजूद विद्यार्थी व संबोधित करता रिसोर्स पर्सन।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज में जियोग्राफी विभाग द्वारा भू-स्थानिक प्रौद्योगिकी का परिचय-मानचित्र तैयार करना, जीपीएस संचालन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में सगंम विश्विद्यालय से जियोइंफोमेटिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार त्रिपाठी ने बतौर रिसोर्स पर्सन हिस्सा लिया। आईक्यूएसी सेल के इंचार्ज डॉ. अनिल बैनिवाल व डॉ. बाबुलाल ने मुख्यअतिथि का स्वागत किया।

डॉ. लोकेश कुमार त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को जीआईएस व जियो इनफॉर्मेटिव के क्षेत्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जीपीएस की कार्यप्रणाली को समझाया व भविष्य में विद्यार्थी कैसे इस क्षेत्र में रोजगार हासिल कर सकते है, इस पर मार्गदर्शन किया। इस अवसर विभागाध्यक्ष अशोक कुमार, अनिल कुमार, राजिंदर कुमार, संदीप कुमार, कुलदीप सहित सभी सहायक प्रोफेसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– जलकल विभाग के सीवर प्लांट में गिरने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत, एक घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here