Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, जानें अब माफिया अंसारी के पास क्या है विकल्प

Mukhtar Ansari
Mukhtar Ansari मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, जानें अब माफिया अंसारी के पास क्या है विकल्प

वाराणसी (सच कहूँ न्यूज। Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्म दिन पर मुख्यतार अंसारी के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। (Awadhesh Rai Murder) बताया जा रहा है कि वाराणसी की कोर्ट ने पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इससे पहले कोर्ट ने अंसारी को दोषी माना था। जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने उम्रकैद के साथ 1 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाा है। यह पूरा केस 32 वर्ष पूरा है। इसमें उन्हें फांसी की भी सजा हो सकती थी।

Yogi Adityanath Birthday: प्रधानमंत्री मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में कह दी बड़ी बात…

अब आगे क्या है विकल्प | Mukhtar Ansari

वाराणसी कोर्ट ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (माफिया) को उम्र कैद की सजा सुनाई है। अब मुख्‍तार अंसारी इसके खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।

क्या है मामला | Mukhtar Ansari

32 वर्ष पुराने अवधेश राय हत्‍याकांड में माफिया मुख्‍तार अंसारी को दोषी करार दिया गया। आज4 दोपहर दो बजे मुख्‍तार को सजा सुनाई जाएगी। गौरतलब हैं कि 32 साल पहले 3 अगस्‍त 1991 को मारुति वैन से आए बदमाशों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्‍या कर दी थी। यह वारदात शहर के चेतगंज थाना क्षेत्र के लहुराबीर इलाके में हुई थी। अवधेश राय की हत्‍या के समय उनके छोटे भाई अजय राय भी वहां मौजूद थे।

केस डायरी ही हो गई थी गायब | Mukhtar Ansari

आपको बता दें कि इस मामले में एक दिलचस्प बात यह थी कि सुनवाई के दौरान जून 2022 को मूल मामले डायरी ही गायब है। इसके बाद वाराणसी से प्रयागराज तक केस डायरी की तलाशी हुई लेकिन मूल केस डायरी नहीं मिली। बताया जाता है कि मूल केस डायरी के गायब कराने के मामले में मुख्तार अंसारी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया था।