खरखौदा। लड़सौली गांव स्थित पदम श्री गुरु हनुमान कुश्ती-कबड्डी अकादमी में आयोजित विशाल इनामी दंगल में पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड के नौवीं कक्षा का छात्र मुनित मोर ने दमदार प्रदर्शन करते हुए गुरु हनुमान बाल केसरी का खिताब जीत कर अपने विद्यालय व सोनीपत का नाम रोशन किया है । स्कूल लौटने पर मुनित पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया । संस्था के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्राचार्या हिमानी नैन व डायरेक्टर डा.स्वीटी नैन ने बाल केसरी का खिताब जीतने वाले मुनित पहलवान को बधाई दी।
चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि मुनित पहलवान ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है । उन्होंने भरोसा जताया कि वह आगे चलकर ओलंपिक व अन्य अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा मुनित पहलवान को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए संस्था हरसंभव मदद करेगी।
डायरेक्टर डा.स्वीटी नैन ने बताया कि पदम श्री द्रोणाचार्य गुरु हनुमान के 123 वें जन्म दिवस के अवसर पर लड़सौली में इस दंगल का आयोजन किया गया था। दंगल में मुनित पहलवान ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी पहलवानों को शिकस्त देकर गुरु हनुमान बाल केसरी का खिताब हासिल किया । जिसके बाद उसे गदा व नकद राशि नेकर सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि मुनित पहलवान गुरु हनुमान कुश्ती अकादमी में भीम अवार्डी पहलवान नवीन मोर व दलबीर पहलवान की देखरेख में कड़ा अभ्यास करता है । इस मौके पर उप प्राचार्य वरुण सिंह ,अध्यापिका सोनिया, सोनू , नीलम, सुदेश, रेखा, मीनक्षी, अमन, विकास आदि मौजूद रहे। मुनित पहलवान की शानदार सफलता से उसके गांव लड़सौली में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।