नशे के खिलाफ डटकर जंग लड़ने की जरूरत हैं: आईपीएस

IPS Maud Ajay Gandhi

 नौजवानों को सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल करने के लिए कहा

(IPS Maud Ajay Gandhi)

मौड़ मंडी (सच कहूँ न्यूज)। फ्रेंड्स क्लब मौड़ ने नेहरू युवा केंद्र बठिडा के सहयोग से जिला यूथ कोआर्डिनेटर हरशरन सिंह की अगुआई में ‘पजांब के वारिसों, जागो, नशे त्यागो’ बैनर नीचे जागरूकता कार्यक्रम किया। मुख्य मेहमान आईपीएस मौड़ अजय गांधी, समाजसेवी भुपिदर मान, प्रीत ढडे ग्रुप, आवाज रंगमंच पंजाब ने नौजवानों को संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरूआत गुरप्रीत सिंह ने की। इस मोके पर प्रीत ढडे ग्रुप ने बताया कि नौजवानों को सोशल मीडिया को सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहिए और अच्छे समाज के लिए आगे आना चाहिए।

  • मास्टर भुपिंदर मान ने नौजवानों को नशे के खिलाफ जमीन स्तर पर काम करने के लिए प्रेरित किया।
  • मुख्य मेहमान आइपीएस अजय गांधी ने संबोधित करते हुए कहा
  • नशाखोरी और शराबबंदी की रोकथाम के लिए हर नौजवान को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए इसके खिलाफ डटकर जंग करने की जरूरत हैं।
  • पंजाब पुलिस हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित है।

ऊर्जा का सही इस्तेमाल करें युवा

नेहरु युवा केंद्र बठिडा जिला को-आॅर्डिनेटर हरशरन सिंह ने कहा कि नौजवान हमारे देश का भविष्य है उनकी ऊर्जा को सही दिशा देना हमारे समाज का पहला फर्ज है। आवाज रंगमंच पंजाब की टीम की ओर से नाटक ‘तिल तिल मरते लोग’ में नशों की दलदल में डूब रही पंजाब की जवानी की आज के समय की तस्वीर को बाखूबी पेश किया। नेहरू युवा केंद्र बठिडा के वालंटियर हरविदर कौर ने नौजवानों को नशों के खिलाफ शुरूकी मुहिम के तहत डोर-टू-डोर जाकर जागरूकता के लिए पर्चे और टी शर्ट भी बांटी।

इस मौके पर हुसनदीप कमालू ….

  • गुरलाल कमालू।
  • जगसीर ढडे, बलकरण ढडे।

सुखदेव सिंह, गुरदीप सिंह, गुरप्रीत मोंटी, आवाज रंगमंच पंजाब के प्रधान लाडी जटाना आदि उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।