चिंताजनक: ओमिक्रॉन का संक्रमण एक हजार के पार, कोरोना (कोविड-19) के नए केस 16 हजार के पार

Omicron variant

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के साथ – साथ कोविड के नये संस्करण ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एक हजार के पार हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के नये संस्करण ओमिक्रॉन से 23 राज्यों में 1270 व्यक्ति संक्रमित पायें गये हैं जिनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 450, दिल्ली में 320 और केरल में 109 मामले हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण से 374 व्यक्ति उबर चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में 66 लाख 65 हजार 290 कोविड टीके लगाये गये हैं।

पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16764 नए मामले सामने आए

इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 144 करोड़ 54 लाख 16 हजार 714 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 16764 नए मामले सामने आए हैं। देश में अभी 91 हजार 361 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। यह संक्रमित मामलों का 0.26 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 1.34 प्रतिशत हो गयी है। इसी अवधि में 7585 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल तीन करोड़ 42 लाख 66 हजार 363 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.36 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 12 लाख 50 हजार 837 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 67 करोड़ 78 लाख 78 हजार 255 कोविड परीक्षण किए हैं।

हरियाणा में ओमीक्रॉन समेत कोरोना के 300 नये मामले

हरियाणा में 23 ओमीक्रॉन समेत कोरोना संक्रमण के आज 300 नये मामले आये जिससे राज्य में 37 ओमीक्रॉन समेत इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 773361 हो गई है। इनमें 472402 पुरूष, 300942 महिलाएं और 17 ट्रांडजेंडर हैं। कुल संक्रमितों में से 762228 ठीक हो चुके हैं जिनमें ओमीक्रॉन के 25 मामले शामिल हैं। राज्य में 12 ओमीक्रॉन समेत सक्रिय मामले 1047 हैं। राज्य में इस दौरान कोरोना से किसी मौत की सूचना नहीं है। अलबत्ता इस महामारी से अब तक 10063 मौतें हो चुकी हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

राज्य में कुल कोरोना संक्रमण दर 5.33 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राज्य के गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालांकि कुछ जिलों में अभी तक राहत की स्थिति है। गुरूग्राम जिले में कोरोना के आज 180, फरीदाबाद 44, हिसार चार, सोनीपत 12, करनाल दो, पानीपत एक, पंचकूला 20, अम्बाला नौ, रोहतक चार, यमुनानगर सात, कुरूक्षेत्र, जींद और रेवाड़ी तीन-तीन, झज्जर चार, फतेहाबाद, कैथल, चरखी दादरी ओर नूंह में कोरोना का एक-एक मामला आया। राज्य के सिरसा, भिवानी, महेंद्रगढ़ और पलवल जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं आया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।