पहली सैलरी आने पर प्रियंका इन्सां ने बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री

welfare work

चंडीगढ़ (एमके शायना)। आज के स्वार्थी युग में हर कोई अपने बारे में सोचता है। पर डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई हर वक्त दूसरों की सेवा में हाजिर रहते हैं। जब किसी की नौकरी लगती है तो हर बंदे के कुछ अरमान होते हैं कि पहली सैलरी से मैं घरवालों को खुश करूंगा या खुद के लिए कुछ खरीदूंगा। पर डेरा सच्चा सौदा की श्रद्धालु प्रियंका अरोड़ा इन्सां ने अपनी पहली सैलरी से जरूरतमंद बच्चों के चेहरों पर मुस्कान खिलाई।

welfare work

जी हां, 22 सेक्टर चंडीगढ़ में रहने वाली प्रियंका अरोड़ा इन्सां की हाल ही में मोहाली में नई जॉब लगी है। वह एक कंपनी में एच आर के पद पर नियुक्त की गई हैं। जिसकी पहली सैलरी आने पर उन्होंने बच्चों को खाने पीने का सामान वितरित करके उनके चेहरे पर खुशियां लाने का छोटा सा प्रयास किया। सच कहूँ से बात करते हुए प्रियंका इन्सां ने बताया कि मुझे बहुत खुशी मिली है नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर हंसी और खुशी देखकर।

सब बच्चे खाने पीने की चीजें लेकर बहुत खुश हो रहे थे और मुझे थैंक यू दीदी कह रहे थे। उन्होंने बताया कि मुझे मेरे गुरु पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यही सिखाया है कि हमें हमेशा जरूरतमंद लोगों की मदद करके उनके चेहरों पर मुस्कान लानी चाहिए। उन्होंने बताया कि मैं विश्वास करती हूं कि भगवान हमें जो धन दौलत देता है, उसमें गरीबों का भी हक होता है। इसलिए हमें अपने पैसों में से कुछ पैसे दीन दुखियों की मदद में लगाकर इंसानियत का फर्ज अदा करना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।