वीएसपी में बौद्धिक संपदा अधिकार पर ऑनलाइन वेबिनार

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नगर के विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा जागरूकता अभियान (Kairana) के अंतर्गत एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. योगेंद्र कुमार के द्वारा आरंभिक उद्बोधन के साथ हुआ। वेबीनार संयोजिका डॉ. नीतू त्यागी ने कहा कि जो व्यक्ति नवोन्मेषी सृजन, अविष्कार एवं शोध करता है, उसका बौद्धिक संपदा पर सर्वप्रथम अधिकार है।

यह भी पढ़ें:– पुरानी पेंशन ही सुखमय भविष्य की गारंटी- राजन

वेबीनार की मुख्य वक्ता छवि गर्ग ने स्लाइड के माध्यम से बौद्धिक संपदा के विभिन्न आयामों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया। (Kairana) प्रश्नोत्तर सत्र में महाविद्यालय के प्राध्यापक मंडल और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी शंकाओं का निवारण किया। डा. अजय बाबू शर्मा तथा डा. राकेश कुमार ने तकनीकी संसाधन, संचालन के साथ अपना सहयोग प्रदान किया। वेबीनार में डॉ. डॉली, डॉ. राम कुमार, डा. उत्तम कुमार, डा. मदन पाल का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। ऑनलाइन जुड़ने वाले प्राध्यापक मंडल में डा. भूमेश कुमार, डॉ. रीनू, डा. हंसराज शामिल रहे। समस्त संकायों के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन जुड़कर बौद्धिक संपदा अधिकार की नवीनतम जानकारियों का लाभ उठाया। व्यवस्थाओं में प्राध्यापकों के अलावा ब्रजपाल, मसीचरण, पप्पन, रवि और गौरव का सहयोग रहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।