प्रदेश में बाढ़ की आशंका वाले 50 गांवों को खाली कराने का आदेश

Jalandhar News
डीसी ने रविवार को बाढ़ के प्रति संवेदनशील गांवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की।

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। खराब मौसम (Weather) की स्थिति के मद्देनजर पंजाब के जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने उपमंडल मजिस्ट्रेट शाहकोट को एहतियात के तौर पर 50 निचले और बाढ़ संभावित गांवों को खाली कराने के लिए कहा है। डीसी ने रविवार को बाढ़ के प्रति संवेदनशील गांवों का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को नदी में जल स्तर पर कड़ी नजर रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए ताकि समय पर आवश्यक व्यवस्था की जा सके। Jalandhar News

उपायुक्त ने कहा कि इन ऐतिहासिक बाढ़ प्रभावित गांवों में रहने वाली आबादी की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपाय के रुप में आदेश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जालंधर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को उपमंडल में प्रभारी के रुप में तैनात किया गया है ताकि स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा, अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) को शाहकोट ब्लॉक का प्रभारी, अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) को लोहियां ब्लॉक, एडीसी (यूडी) को फिल्लौर और सचिव जिला परिषद को मैहतपुर ब्लॉक का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को चौबीसों घंटे स्थिति की निगरानी के लिए अपने संबंधित ब्लॉकों पर तैनात रहने के लिए कहा गया है। Jalandhar News

उपायुक्त ने सब डिविजनल मजिस्ट्रेट शाहकोट को इन गांवों को जल्द से जल्द खाली करवाने के लिए कहा है। इन गांवों में बूरेवाल, चक हाथीवाला, नारंगपुर, परजियां खुर्द, गेहलां, भादो, दानेवाल, बाओपुर, रामेताहरपुर, सांड़, रामपुर, फखरुवाल, पदाना, नसीरपुर, मंडला, मंडी कालू, कुतबीवाल, गिद्दरपिंडी, युसुफपुर आलेवाल, युसुफपुर दारेवाल और चक युसुफपुर आलेवाल शामिल हैं। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– मूसलाधार बारिश से हालात बेकाबू