ऑक्सीजन आपूर्ति: एनटीएफ की अंतिम रिपोर्ट दो हफ्ते में पेश करने का निर्देश

Supreme-court sachkahoon

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति और ऑडिट को लेकर बने राष्ट्रीय कार्य बल (एनटीएफ) की अंतिम रिपोर्ट दो हफ्तों में पेश करने का केंद्र सरकार को सोमवार को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने केंद्र को एनटीएफ के सुझावों को लागू करने के लिए उठाए गए कदमों की स्थिति रिपोर्ट पेश करने को निर्देश दिया। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा कि चूंकि एनटीएफ में वरिष्ठ चिकित्सक और विशेषज्ञ हैं, इसलिए सरकार से उम्मीद की जाती है कि वह सिफारिशों को नीतिगत स्तर पर लागू करेगी।

सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने शीर्ष अदालत को अवगत कराया कि एनटीएफ ने ऑक्सीजन आपूर्ति और ऑडिट पर अंतिम रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप दी है। सभी राज्यों से कहा गया है कि वे अपने-अपने राज्यों में ऑक्सीजन ऑडिट कराने के लिए अपना कार्यबल बनाएं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने कहा, ‘चूंकि एनटीएफ में वरिष्ठ डॉक्टर और विशेषज्ञ हैं, इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएगा कि सिफारिशों को नीति स्तर पर विधिवत लागू किया जाए। इस मामले की सुनवाई अब कोविड की तैयारियों पर स्वत: संज्ञान लेने के मामले के साथ होगी

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।