बुड्ढा दरिया को प्रदूषण मुक्त करने के लिए की जा रही पदयात्रा का 14वां चरण पूर्ण

पदयात्रा का 15वां चरण 26 फरवरी को सुबह 9 बजे से होगा शुरू

लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) पर्यावरण प्रेमियों ने प्रत्येक रविवार की तरह बुड्ढा दरिया को प्रदूषणमुक्त करने के लिए पदयात्रा का 14वां चरण पूर्ण किया। आज की यात्रा में आठ साल की जपलीन कौर सहित युवाओं की विशेष रुप से व्यापक भागीदारी थी। प्रसिद्ध पर्यावरणविद और बागवानी माहिर राजिंदर सिंह कालरा, आज के टीम लीडर थे। पदयात्रा बुड्ढा दरिया पर ग्राम बरनहारा पुल से शुरु हुई और लगभग 2.5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बुड्ढा दरिया पर दक्षिणी बाईपास पुल पर समाप्त हुई।

यह भी पढ़ें:– सुनाम में सड़क का निर्माण कार्य शुरू, 36 लाख रूपये की राशि होगी खर्च

कर्नल सीएम लखनपाल सदस्य पब्लिक एक्शन कमेटी (पीएसी) कोआर्डिनेटर बुड्ढा दरिया पदयात्रा और बुड्ढा दरिया एक्शन फ्रंट (बीएडीएफ), लुधियाना ने बताया कि बाईपास ब्रिज के पास स्थित एक सीमेंट स्लैब फैक्ट्री को छोड़कर इस खंड में कोई भी प्रदूषणकारी इकाई या आवासीय कॉलोनी बुड्ढा दरिया को प्रदूषित करती नहीं दिखी। उद्योगों द्वारा कैमीकल डिस्चार्ज के कारण दरिया का पानी बिल्कुल काला हो गया है। दरिया किनारे के अधिकतम क्षेत्र पर लोगों का अतिक्रमण देखा गया। हरियाली के छोटे-छोटे हिस्से दिखाई दे रहे थे। परंतु ज्यादा स्थानों पर बिखरा हुआ कचरा देखा जा सकता है। शुरुआत में ग्राम बारनहारा के पास बांध से अधिकांश मिट्टी काट दी गई है और चौड़ाई कम कर दी गई है। बिखरे हुए कचरे, जंगली झाड़ियों के कारण चौड़ाई कम हो गई है।

बुड्ढा दरिया पदयात्रा का पंद्रहवां चरण 26 फरवरी (रविवार) 2023 को सुबह 9 बजे लुधियाना-लड्डोवाल दक्षिणी बाईपास ब्रिज बुड्ढा दरिया पर से शुरु होगा। पदयात्रियों ने हाथों में विभिन्न तरह के नारे लिखी तख्तियां पकड़ रखी थी। वह रास्ते में मिलने वाले ग्रामीणों और नए यात्रियों के बीच बातचीत कर जागरुकता अभियान चला रहे थे।

पदयात्रा का प्रबंध पीएसी और बुड्ढा दरिया एक्शन फ्रंट (बीएडीएफ) द्वारा किया गया था और इसमें कई पर्यावरणविद् और कार्यकर्ता शामिल हुए। पदयात्रा में शामिल होने वालों में राजिंदर सिंह कालरा, जपलीन कौर, सुखविंदर सिंह, निम्रत कौर, आयुष जैन, सुरेश मल्हान, बलजीत कौर, शमिंदर सिंह लोंगोवाल, जगतार सिंह सहारमाजरा, डॉ. सुरजीत सिंह, रविंदर सिंह, विक्की रुप राय, ब्लॉक प्रधान आप, उपमा शर्मा, मोहिंदर सिंह ग्रेवाल, अधिवक्ता राकेश भाटिया, एडवोकेट हरिओम जिंदल, ब्रिगेडियर आईएम सिंह, कर्नल जेएस गिल, डॉ. वीपी मिश्रा, दान सिंह ओसन, गुरप्रीत सिंह प्लाहा, मोहित सागर, अमीन लखनपाल, विजय कुमार, सुभाष चंदर, मनिंदरजीत सिंह बिनपाल और कर्नल सीएम लखनपाल प्रमुख थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।