पाकिस्तान सार्क सम्मेलन के लिए भारत को भेजा न्योता

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान ने कहा है कि यदि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वें सार्क शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद नहीं आ सकते, तो भारत वर्चुअली तरीके से भी इसमें शामिल हो सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान सार्क शिखर सम्मेलन को एक महत्वपूर्ण मंच मानता है। हम 19वें सार्क शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के इच्छुक हैं और यदि भारत को व्यक्तिगत रूप से शिखर सम्मेलन में भाग लेने में कोई समस्या है तो वह वर्चुअली इस बैठक में भाग ले सकता है। इस्लामाबाद इससे पहले नवंबर, 2016 में सार्क शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला था, लेकिन भारत ने दोनों देशों के बीच तनाव के कारण सम्मेलन का बहिष्कार किया था, तब से शिखर सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सका।

सार्क के नियमानुसार यदि कोई सदस्य बैठक में भाग लेने से इंकार करता है तो इस स्थिति में बैठक आयोजित नहीं की जा सकती। एक रिपोर्ट के मुताबिक कुरैशी ने कहा कि सार्क महासचिव एसाला वीराकून ने पिछले महीने इस्लामाबाद का दौरा किया था और पाकिस्तान ने इसी दौरान शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की इच्छा व्यक्त की थी। इस बीच, कुरैशी ने अगले शिखर सम्मेलन के लिए सभी सदस्यों को निमंत्रण देते हुए कहा, ‘अगर भारत इस्लामाबाद में शिखर सम्मेलन में शामिल होने के इच्छुक नहीं है तो कम से कम अन्य सदस्यों को इसमें भाग लेने से नहीं रोकना चाहिए।”

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।